हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, मांदर की थाप पर जमकर थिरके मं​त्रीगण..देखिए तस्वीरें

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, मांदर की थाप पर जमकर थिरके मं​त्रीगण..देखिए तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - August 9, 2020 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज हर्षाेल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। बस्तर जिले के बड़ेकिला गांव से आए आदिवासी लोक नर्तक दल ने गौर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपस्थित आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी मांदर की थाप पर नर्तक दल के साथ थिरकते नजर आए।

ये भी पढ़ें: 5 इनामी और 2 महिला नक्सली समेत 16 न​क्सलियों ने किया सरेंडर, विधायक देवती कर्मा और एसपी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रीगणों, संसदीय सचिवों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा आदिवासी समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अतिथियों द्वारा आंगादेव, बूढ़ादेव एवं मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना से हुआ।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के आरोप, प्रदेश भाजपा में शीर्ष पदों…

आदिवासी कला संस्कृति को आगे बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने की छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। आदिवासी गौर नृत्य में मंत्रीगणों की भागीदारी से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय का पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से भर उठा।

ये भी पढ़ें: ‘गोबर चोरी’ मामले में चौंकाने वाला खुलासा, जनसंपर्क विभाग ने प्रेस …