योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान बीरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिवार को 50 लाख की सहायता और एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान बीरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिवार को 50 लाख की सहायता और एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शहीद जवान बीरेंद्र सिंह के शौर्य और वीरता को नमन किया। मैनपुरी जिले के निवासी एवं सेना के जवान बीरेंद्र सिंह अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गये थे। मुख्‍यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्‍यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। 

Read More: भाजपा ने जारी की उपचुनाव के 28 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए सभी नेताओं को मिला टिकट

उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद बीरेंद्र सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है। योगी ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1100 के पार, आज 2888 मरीजों की पुष्टि