पुलिस हिरासत से भाग कर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस महकमें में हड़कंप

पुलिस हिरासत से भाग कर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस महकमें में हड़कंप

पुलिस हिरासत से भाग कर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस महकमें में हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 22, 2019 7:04 am IST

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के चांदोरा थाने में युवक की पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अंबिकापुर में फिर एक बार पुलिस हिरासत से भाग कर चोरी के आरोपी ने आत्महत्या कर ली। आरोपी का शव एक निजी क्लीनिक के बाहर लगे कूलर के सहारे फंदे से लटकता मिला। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।

read more : कर्नाटक के नाटक का आज होगा अंत, जाएगा या रहेगा? कुमारस्वामी का कार्यकाल…देखिए

दरअसल अंबिकापुर के कुंडला सिटी कॉलोनी में एक युवक के घर 13 लाख रुपए की चोरी हुई थी युवक ने संदेह जाहिर किया था कि सीसीटीवी बनाने आए युवकों ने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर पंकज और उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।

 ⁠

read more : नक्सलियों ने लगाया शहीदी सप्ताह मनाने का बैनर, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक के लिए किया ये एलान

पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था और साइबर सेल की मदद से पुलिस रकम की बरामदगी में जुटी हुई थी और इसी कारण पिछले 2 दिनों से युवकों को हिरासत में रखा गया था। बीती रात युवक पंकज पुलिस हिरासत से फरार हो गया और जब पुलिस की टीम ने युवक का पीछा किया तो उसने डीसी रोड में स्थित एक क्लीनिक के पीछे कूलर के रॉड के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

read more : इस राज्य में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 35 लोगों की मौत 25 लोग घायल, कहां कितनी हुई मौतें खबर में देखिए

इस पूरे घटना से सरगुजा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा के प्रभारी एसपी समेत एएसपी एसडीएम समेत तमाम अधिकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर उसे पीएम के लिए भेजा गया है आशंका है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की होगी हालांकि पुलिस इस मामले में किसी तरह की प्रताड़ना से इंकार कर रही है मगर पुलिस ने न तो मीडिया को मौके पर जाने की अनुमति दी और न ही पुलिस इस मामले में खुलकर बोल रही है।

read more : मुख्यमंत्री निवास में 24 जुलाई को ‘जन चौपाल-भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम, आम लोगों से मुलाकात करेंगे सूबे के मुखिया

सवाल यह भी है कि आखिर पुलिस हिरासत से युवक फरार कैसे हो गया ? इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले ही चंदौरा थाने में हवालात में एक युवक ने आत्महत्या की थी जिसे लेकर आईजी ने गंभीर कार्रवाई करते हुए चंदौरा थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था ऐसे में फिर एक बार पुलिस कस्टडी से फरार होकर युवक ने आत्महत्या की है ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com