(RVNL Share Price/ Image Credit: IBC24 News Customize)
RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड ने सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग को 695.18 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया। इसके बाद 20 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक में लगभग 8% की तेजी दर्ज की गई। यह खबर निवेशकों के लिए खास है, क्योंकि कंपनी को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने से शेयर में अचानक उछाल आया।
सालासार टेक्नो के शेयर बीएसई में आज 10.55 रुपये के स्तर पर खुले। दिन के दौरान स्टॉक लगभग 8% की बढ़त के साथ 10.79 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। निवेशकों ने इस खबर को उत्साहजनक माना क्योंकि कंपनी को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
रेल विकास निगम लिमिटेड ने कंपनी को सर्विस सपोर्ट और प्रोक्योरमेंट मैनेजमेंट का काम सौंपा है। रेल विकास निगम लिमिटेड से कंपनी को 524.99 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को इरेक्शन कार्य के लिए 170.19 करोड़ रुपये का भी काम मिला है। कंपनी को मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और हमीरपुर में कार्य करना है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी को 20 महीने में पूरा करना है।
बीते 3 महीने में सालासार टेक्नो के शेयरों में 34% की बढ़त देखी गई। हालांकि, 2025 में स्टॉक की कीमत में 23% की गिरावट और एक साल में 36% की गिरावट दर्ज की गई। बता दें, कंपनी का 52 सप्ताह का हाई 16.68 रुपये और 52 सप्ताह का लो लेवल 6.89 रुपये है।
कंपनी का मार्केट कैप 1780 करोड़ रुपये है। पिछले 5 सालों में इस शेयर की कीमतों में 398% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है।
सालासार टेक्नो ने अब तक दो बार बोनस शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने साल 2024 में अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस बांटा था। वहीं, 2021 में एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। इसके अलावा, 2023 में कंपनी ने शेयर पर 10 पैसे का डिविडेंड भी दिया था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।