Bonus Share: 1 शेयर खरीदो, 3 पाओ फ्री, बोनस शेयर का जबरदस्त ऑफर, नोट कर लें डेट

Bonus Share: 1 शेयर खरीदो, 3 पाओ फ्री, बोनस शेयर का जबरदस्त ऑफर, नोट कर लें डेट

Bonus Share: 1 शेयर खरीदो, 3 पाओ फ्री, बोनस शेयर का जबरदस्त ऑफर, नोट कर लें डेट

(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 1, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: June 1, 2025 11:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • Shalibhadra Finance दे रही है 1 पर 3 बोनस शेयर।
  • रिकॉर्ड डेट तय की गई है 4 जून 2025।
  • प्रमोटर्स ने पिछले तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

Bonus Share: इस सप्ताह दो कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है, जिनमें से एक Shalivbhadra Finance Ltd है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने निवेशकों को 1:3 के रेशियों में बोनस शेयर देने जा रही है यानी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर मिलेंगे।

रिकॉर्ड डेट है 4 जून 2025

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि यह बोनस 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून 2025 तय की गई है। खास बात यह है कि यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है। इससे पहले सितंबर 2024 में कंपनी ने 1.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का वितरण किया था।

 ⁠

लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.26% गिरावट के साथ बीएसई पर 546.95 रुपये पर बंद हुए। 2025 में अब तक यह स्टॉक 20% से ज्यादा गिर चुका है और बीते 1 साल में इसमें 10% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके मुकाबले सेंसेक्स इस अवधि में 10% चढ़ गया है। लेकिन लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। बीते 5 सालों में Shalibhadra Finance के शेयरों ने 1164% का रिटर्न दिया है, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स सिर्फ 151% ही बढ़ पाया।

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

हाल के महीनों में शेयरहोल्डिंग पैटर्न में भी बदलाव देखा गया है। सितंबर 2024 में प्रमोटर्स के पास 60% और पब्लिक के पास 40% हिस्सेदारी थी। दिसंबर 2024 में पब्लिक की हिस्सेदारी बढ़कर 45.17% हो गई, जबकि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटी। लेकिन मार्च 2025 तिमाही में प्रमोटर्स का हिस्सा 55.36% और पब्लिक का हिस्सा 44.64% रह गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।