रक्षाबंधन के साथ ही शेयर मार्केट मना रहा 6 लाख करोड़ के मार्केट कैप का जश्न, जानें किस स्टॉक ने तोड़े सारे रेकॉर्ड

देश में आज रक्षा बंधन मानाया जा रहा है वहीं देश में पहली बार मार्केट कैप के 6 लाख करोड़ के पार पहुंचने का जश्न हो रहा है। दरशल इस जश्न की एक वजह और भी है। वो है ICICI बैंक के स्टॉक, आज के ट्रेड में स्टॉक खरीदरी में कमाल ही हो गया।

रक्षाबंधन के साथ ही शेयर मार्केट मना रहा 6 लाख करोड़ के मार्केट कैप का जश्न, जानें किस स्टॉक ने तोड़े सारे रेकॉर्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 01:07 pm IST
Published Date: August 11, 2022 4:44 pm IST

देश में आज रक्षा बंधन मानाया जा रहा है वहीं देश में पहली बार मार्केट कैप के 6 लाख करोड़ के पार पहुंचने का जश्न हो रहा है। दरशल इस जश्न की एक वजह और भी है। वो है ICICI बैंक के स्टॉक, आज के ट्रेड में स्टॉक खरीदरी में कमाल ही हो गया। जो स्टॉक 700 से नीचे चल रहा था उसने आज 866.15 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है

Read More: Government Job: दिल्ली पुलिस और CAPF में SI पद के लिए बंपर भर्ती, मात्र 6 स्टेप में जाने पूरी जानकारी

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल और एलआईसी भी 6 लाख करोड़ का बाजार मूल्य हासिल कर चुके हैं। इसमें से रिलायंस और टीसीएस फिलहाल 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के स्तर से ऊपर हैं. हालांकि वहीं एलआईसी अब इस स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।

 ⁠

Read More: ऑस्ट्रेलिया से कोयला मंगाने मजबूर था भारत, आज कोयला उत्पादन में इतने फीसदी से है आगे… जानें

पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 55.04 प्रतिशत बढ़कर 7,384.53 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,616 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपये थी।

Read More:प्रधानमंत्री ने अपने खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, केन्द्रीय मंत्रिओं ने भी दी बधाई 


लेखक के बारे में