देश में आज रक्षा बंधन मानाया जा रहा है वहीं देश में पहली बार मार्केट कैप के 6 लाख करोड़ के पार पहुंचने का जश्न हो रहा है। दरशल इस जश्न की एक वजह और भी है। वो है ICICI बैंक के स्टॉक, आज के ट्रेड में स्टॉक खरीदरी में कमाल ही हो गया। जो स्टॉक 700 से नीचे चल रहा था उसने आज 866.15 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल और एलआईसी भी 6 लाख करोड़ का बाजार मूल्य हासिल कर चुके हैं। इसमें से रिलायंस और टीसीएस फिलहाल 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के स्तर से ऊपर हैं. हालांकि वहीं एलआईसी अब इस स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।
पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 55.04 प्रतिशत बढ़कर 7,384.53 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,616 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपये थी।