(Asian Paints Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Asian Paints Share Price: शुक्रवार, 23 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स ने 769.09 अंकों की मजबूती के साथ 81,721.08 के स्तर पर ओपनिंग की, जबकि एनएसई निफ्टी ने 243.45 अंकों की छलांग लगाकर 24,853.15 पर कारोबार की शुरुआत की।
एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को हल्की तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस शेयर में 0.69% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2,315 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, शेयर की शुरुआत 2,301.80 रुपये पर हुई थी। दिन के उच्चतम स्तर पर यह 2,329 रुपये तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम स्तर 2,295 रुपये दर्ज किया गया।
23 मई 2025 तक एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 3,394.90 रुपये और न्यूनतम स्तर 2,124.75 रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,22,102 करोड़ रुपये हो गया है। शुक्रवार के दिन शेयर 2,295 से 2,329 रुपये के दायरे में ट्रेड करता रहा।
डालाल स्ट्रीट के एक्सपर्ट्स ने एशियन पेंट्स के शेयर पर ‘SELL’ रेटिंग रखी है। शेयर की मौजूदा कीमत 2,315 रुपये है, जबकि इसका टारगेट प्राइस 2,288.66 रुपये तय किया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसमें करीब 1.14% की गिरावट की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि एशियन पेंट्स के शेयर में शुक्रवार को मामूली तेजी देखी गई, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट इसमें निवेश को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।