BEL Share Price: 1 लाख का निवेश, रिटर्न 1 करोड़ पार! इस नवरत्न स्टॉक ने रच दिया कमाई का इतिहास…

BEL Share Price: 1 लाख का निवेश, रिटर्न 1 करोड़ पार! इस नवरत्न स्टॉक ने रच दिया कमाई का इतिहास...

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:09 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:13 AM IST

(BEL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • BEL का शेयर 23 जून को ₹417.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।
  • 10 साल में ₹1 लाख - ₹1.25 करोड़, बोनस शेयरों के दम पर।
  • 4 महीने में शेयर ने 62% की दमदार रैली दिखाई।

BEL Share Price: सरकारी नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 23 जून 2025 को BEL के शेयर 417.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। केवल पिछले 4 महीनों में कंपनी के स्टॉक में 62% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

1 लाख रुपये को बनाया 1.25 करोड़ रुपये

अगर कोई निवेशक ने 12 जून 2015 को BEL के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किये होते, तो उसे उस समय लगभग 3,040 शेयर मिलते यानी 32.86 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर। इसके बाद, कंपनी ने अपने निवेशकों को तीन बार बोनस शेयर दिए, जिससे उस व्यक्ति के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 30,096 हो गई। मौजूदा शेयर प्राइस 417.90 रुपये के हिसाब से आज उन शेयरों की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।

बोनस शेयरों से पूंजी में बेतहाशा वृद्धि

बता दें कि BEL ने पिछले 10 वर्षों में तीन बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया। जिनमें कंपनी ने सितंबर 2015 में 2:1 बोनस यानी 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए थे। वहीं, सितंबर 2017 में 1:10 के रेशियो यानी हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 2:1 यानी 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे थे। इस बोनस शेयरों ने निवेशकों की पूंजी में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दिया।

BEL को मिले 585 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी को हाल ही में 585 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स प्राप्त हुए हैं। ये ऑर्डर्स मिसाइल फायर कंट्रोल सिस्टम्स, कम्युनिकेशन डिवाइसेज, जैमर्स और महत्वपूर्ण स्पेयर्स के लिए हैं। इससे BEL की ऑर्डर बुक और कारोबारी भविष्य को मजबूती मिली है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

BEL के शेयरों में हाल की तेजी का कारण क्या है?

BEL को हाल ही में ₹585 करोड़ के नए डिफेंस ऑर्डर मिले हैं और पिछले 4 महीनों में स्टॉक में 62% की तेजी आई है।

BEL ने अब तक कितनी बार बोनस शेयर दिए हैं?

कंपनी ने पिछले 10 वर्षों में तीन बार बोनस शेयर दिए हैं – 2015 (2:1), 2017 (1:10) और 2022 (2:1)।

अगर किसी ने 2015 में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका मूल्य आज कितना होता?

आज उस निवेश की वैल्यू ₹1.25 करोड़ से ज्यादा हो गई होती।

2015 में BEL का शेयर प्राइस क्या था?

12 जून 2015 को BEL का शेयर प्राइस ₹32.86 था।