BEML Share Price: सरकारी कंपनी को मिला पहला विदेशी रेलवे ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट, 6 महीने में 25% की उछाल
BEML Share Price: सरकारी कंपनी को मिला पहला विदेशी रेलवे ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट, 6 महीने में 25% की उछाल
(BEML Share Price, Image Credit: Meta AI)
- BEML को मलेशिया से पहला विदेशी रेलवे ऑर्डर मिला।
- ऑर्डर की वैल्यू लगभग ₹8.7 करोड़ रुपये है।
- हाल ही में कंपनी को डिफेंस से भी ₹282 करोड़ का ऑर्डर मिला।
BEML Share Price: भारत सरकार की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) को मलेशिया से अपना पहला विदेशी रेलवे ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) के रेट्रोफिट और रिकंडीशनिंग प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.7 करोड़ रुपये है। यह ऑर्डर बीईएमएल के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।
डिफेंस सेक्टर में भी मिला था बड़ा ऑर्डर
बीईएमएल को कुछ दिन पहले ही 282 करोड़ रुपये का एक बड़ा डिफेंस ऑर्डर भी मिला था, जो हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (HMV) की सप्लाई से जुड़ा है। इन दोनों ऑर्डर्स से यह स्पष्ट है कि कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स में लगातार अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने से अब BEML Ltd के लिए विदेशी प्रोजेक्ट्स में नए अवसरों के मार्ग खुल सकते हैं।

शेयर में 6 महीने में 25% की तेजी
BEML Ltd कंपनी के शेयर पिछले 6 महीनों में करीब 25% उछल चुका है। फिलहाल बीईएमएल का शेयर 3,858 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप लगभग 16,070 करोड़ रुपये है। हालांकि, शुक्रवार 8 अगस्त को शेयर में 0.85% की मामूली गिरावट अवश्य दर्ज की गई, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसमें काफी ग्रोथ दिख रही है।
एशिया की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है बीईएमएल
बीईएमएल पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी बेंगलुरु में मुख्यालय रखती है और रेलवे, डिफेंस, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए हेवी इक्विपमेंट्स बनाने का काम करती है। यह एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 257 करोड़ रुपये और राजस्व 1,652.5 करोड़ रुपये रहा था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



