(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
Bonus Share: डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DMR Hydroengineering & Infrastructures Ltd) अपने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी पहली बार बोनस इश्यू ला रही है, जिससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी घोषणा के चलते शेयरों में तेजी का रुख भी बना हुआ है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि वह अपने योग्य शेयरधारकों को 5 शेयर पर 8 बोनस शेयर देगी। मतलब जिनके पास 5 शेयर हैं, उन्हें अतिरिक्त 8 बोनस शेयर दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 28 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका अर्थ यह है कि बोनस पाने के लिए निवेशकों को इस तारीख से पहले शेयर खरीदने होंगे, ताकि उनका नाम रिकॉर्ड में दर्ज हो सके।
वहीं, जैसे-जैसे रिकॉर्ड डेट करीब आ रही है, कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बीते दो सप्ताह में शेयर करीब 17% तक चढ़ चुका है। जबकि, पिछले 6 महीनों में इसने 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर एक साल की बात करें तो स्टॉक में 0.74% की गिरावट भी देखने को मिली है।
शुक्रवार, 22 अगस्त को डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में अपर सर्किट लग गया और यह बीएसई पर 165.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 208.37 रुपये, जबकि न्यूनतम स्तर 109 रुपये रहा है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 65.86 करोड़ रुपये है। सबसे खास बात यह है कि पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने 636% तक का शानदार रिटर्न दिया है। हाल ही में कंपनी ने एक शेयर पर 13 पैसे का डिविडेंड भी घोषित किया था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।