(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
Bonus Share: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड (SMC Global Securities Ltd) ने पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। कंपनी का यह स्टॉक, जिसकी कीमत 150 रुपये से कम है, पहले ही निवेशकों को 9 बार डिविडेंड दे चुका है। इस बोनस इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने जा रही है।
कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया है कि योग्य निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे जाएंगे। इस बोनस के लिए 14 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन तक स्टॉक उपलब्ध होंगे, वे इस बोनस के हकदार होंगे।
एसएमसी ग्लोबल ने पहली बार 2021 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था, तब यह 0.80 रुपये प्रति शेयर था। हाल ही में, जून 2025 में कंपनी ने एक शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड दिया। कुल मिलाकर कंपनी ने अब तक 9 बार निवेशकों को लाभांश के रूप में पैसा दिया है।
हालांकि इस साल स्टॉक की कीमतें कुछ उतार-चढ़ाव भरी रहीं, शुक्रवार को बाजार में हल्की तेजी दर्ज की गई और स्टॉक बीएसई पर 132.20 रुपये पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक में 23% की तेजी आई, जबकि सालाना आधार पर यह लगभग 8% गिर चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 1,495.64 करोड़ रुपये है और 2 साल में शेयर का भाव 46%, 3 साल में 60.73% बढ़ा, जो सेंसेक्स के 36% रिटर्न से बेहतर है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।