Bonus Share: कंपनी ने खोला खजाना, हर शेयर पर दे रहा 8 बोनस शेयर, सिर्फ 5 साल में निवेशकों को बना दिया मालामाल

Bonus Share: कंपनी ने खोला खजाना, हर शेयर पर दे रहा 8 बोनस शेयर, सिर्फ 5 साल में निवेशकों को बना दिया मालामाल

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 11:54 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 11:54 AM IST

(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • 1 पर 8 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी।
  • रिकॉर्ड डेट: 18 अगस्त 2025 तय की गई है।
  • 1 साल में 65% और 5 साल में 13,492% रिटर्न।

Bonus Share: Algoquant Fintech Ltd ने अपने निवेशकों को एक बार फिर बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी इस साल दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है और इस बार हर शेयर पर कुल 8 बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने शेयर का बंटवारा (स्प्लिट) भी कर रही है।

रिकॉर्ड डेट और स्प्लिट की जानकारी

स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि 18 अगस्त 2025 को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी अपने शेयरों को 2 हिस्सों में बंटवारा करेगी, जिससे प्रति शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी। स्प्लिट के बाद हर एक 1 रुपये के शेयर पर 8 बोनस शेयर दिये जाएंगे।

कंपनी पहले भी दे चुकी है बोनस

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। इसके पूर्व 2021 में स्टॉक स्प्लिट हुआ था, जहां 10 रुपये के एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटकर फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर कर दी गई थी।

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर में 1.58% की गिरावट दर्ज की गई और यह 1376.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 65% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 1409.70 रुपये और निचला स्तर 1183 रुपये रहा है। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 2,150.23 करोड़ रुपये है। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 13,492.30% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Algoquant Fintech Ltd कितने बोनस शेयर दे रही है?

कंपनी 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर दे रही है।

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट क्या है?

18 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

स्प्लिट के बाद शेयर की फेस वैल्यू क्या होगी?

शेयर की फेस वैल्यू घटकर ₹1 प्रति शेयर हो जाएगी।

पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने कितना रिटर्न दिया है?

इसने 13,492.30% का शानदार रिटर्न दिया है।