(Bosch Limited Share Price, Image Credit: Meta AI)
Bosch Limited Share Price: बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार परफॉर्म करते हुए अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। कंपनी ने इस वर्ष के लिए 512 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला लिया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2025 निर्धारित की है। इस घोषणा के बाद बॉश लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को Bosch Limited के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 4.10% उछलकर 35,815 रुपये पर बंद हुआ। बॉश लिमिटेड कंपनी के शेयर में इस जबरदस्त तेजी ने निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है, विशेष रूप से डिविडेंड की बड़ी घोषणा के बाद।
जहां पिछले साल कंपनी ने कुल 375 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, वहीं इस साल यह बढ़कर 512 रुपये प्रति शेयर हो गया है। कंपनी द्वारा यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर दिया जाएगा। अगर शेयर धारकों से आगामी एजीएम (AGM) में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो 18 अगस्त 2025 के बाद इसका भुगतान कर दिया जाएगा।
बॉश लिमिटेड कंपनी की 73वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन 5 अगस्त 2025, मंगलवार को किया जाएगा। इसमें डिविडेंड सहित कई अहम प्रस्तावों पर वोटिंग के बाद मंजूरी दी जाएगी।
बॉश लिमिटेड के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में बॉश लिमिटेड के शेयर 198.49% तक चढ़ चुका है। वहीं 1 साल में 4.08% उछाल देखा गया। जबकि 1 महीने में 13.36% और पिछले 1 सप्ताह में 9.78% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस प्रदर्शन और डिविडेंड की वजह से बॉश लिमिटेड कंपनी भारत की सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल होती जा रही है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।