(Crizac Ltd IPO, Image Credit: Meta AI)
Crizac Ltd IPO: बुधवार, 9 जुलाई को क्रिजैक लिमिटेड का IPO शेयर बाजार में लिस्ट हो गया और इस लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों की चांदी हो गई है। यह शेयर एनएसई पर 245 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 281.05 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानी 14.71% की जबरदस्त तेजी के साथ। इसके बाद शेयर ने इंट्राडे में 288.50 रुपये के हाई लेवल को छू लिया, जिससे पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बाद भी क्रिजैक ने शानदार शुरुआत की और दलाल स्ट्रीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
इस IPO का सब्सक्रिप्शन भी बहुत जबरदस्त रहा था। निवेशकों ने 2 जुलाई से 4 जुलाई तक खुले इस 860 करोड़ रुपये के इश्यू को 62.89 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने इसे 10.74 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 80.07 गुना और क्यूआईबी ने 141.27 गुना तक भर दिया। इस प्रकार उपलब्ध 2.45 करोड़ शेयरों के मुकाबले 1.54 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।
Crizac Ltd IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसमें प्रमोटर ने 860 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। कंपनी को इस इश्यू से कोई प्रत्यक्ष आय नहीं हुई, क्योंकि सारी रकम प्रमोटर्स को गई। निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 61 शेयर का था, यानी 14,213 रुपये की एंट्री से ही मुनाफा मिलने लगा।
आईपीओ की लिस्टिंग से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ने 1 जुलाई को भी 258 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड रहा, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका में था। क्रिजैक लिमिटेड की इस तेजी से शुरुआत आने वाले दिनों में इस शेयर में निवेश की संभावनाओं को और ज्यादा बढ़ा सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।ढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।