Dividend Stock: Q4 नतीजे के बाद तेजी से उछला यह शेयर, कंपनी ने बांटे हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड

Dividend Stock: Q4 नतीजे के बाद तेजी से उछला यह शेयर, कंपनी ने बांटे हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 12:12 PM IST

(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • Q4FY25 में नेट प्रॉफिट 417 करोड़ रुपये, सालाना 77% की जबरदस्त बढ़त।
  • EBITDA 736.60 करोड़ रुपये, साल-दर-साल 35.5% की ग्रोथ।
  • 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, फेस वैल्यू 10 रुपये।

Dividend Stock: जेके सीमेंट (JK Cement) कंपनी की शानदार तिमाही नतीजे के बाद इनके शेयरों में आज सुबह 11:17 बजे करीब 6 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है। इस तेजी के साथ ही कंपनी के शेयर 5,645 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया है।

52 वीक हाई पर शेयर

बता दें कि BSE में कंपनी के शेयर आज 5,300 रुपये के स्तर पर बाजार खुला था। इससे पहले जेके सीमेंट कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5,108.50 रुपये पर बंद हुआ था। जिसमें आज करीब 5.49% की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड करते दिखाई दे रहा है।

कंपनी के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी

जनवरी से मार्च 2025 के तिमाही नतीजे में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 417 करोड़ रुपये रहा। पिछले नतीजे के मुकाबले 77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 236 करोड़ रुपये था। वहीं, अगर रेवेन्यू की बात करें तो जेके सीमेंट कंपनी के लिए इस तिमाही नतीजे में अच्छी खबर मिली है। कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 3,343 करोड़ रुपये रहा, जोकि सालाना आधार पर 14% अधिक है।

कंपनी के EBITDA में वृद्धि

जेके सीमेंट ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का EBITDA बढ़कर 736.60 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर इसमें 35.50% की वृद्धि दर्ज की गई है। जो पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 547 करोड़ रुपये था। इस वृद्धि की वजह मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और लागत नियंत्रण को माना जा रहा है।

जेके सीमेंट के शेयर का प्रदर्शन

एक महीने में जेके सीमेंट के शेयरों में 18 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर की कीमतों में 29% की बढ़ोतरी आई है। इस शेयर ने एक साल में पोजीशनल निवेशकों को 36% का अच्छा रिटर्न दिया है।

प्रति शेयर 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला

तिमाही नतीजों के साथ-साथ जेके सीमेंट की ओर से डिविडेंड देने का भी निर्णय लिया गया है। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कंपनी द्वारा एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त या उसके पूर्व योग्य अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ बांट दिया जाएगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

JK Cement का मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा कितना रहा?

कंपनी का Q4FY25 में नेट प्रॉफिट 417 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 77% की बढ़त है।

EBITDA में कंपनी ने कितनी ग्रोथ दर्ज की?

कंपनी का EBITDA 736.60 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना 35.5% की वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी ने प्रति शेयर कितना डिविडेंड देने का ऐलान किया है?

JK Cement ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

JK Cement का डिविडेंड कब तक वितरित होगा?

योग्य शेयरधारकों को 14 अगस्त 2025 या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।