Gold-Silver Price Today: सोने की रफ्तार थमी, चांदी 1745 रुपये उछली, जानिए किस कैरेट का कितना चल रहा भाव?

Gold-Silver Price Today: सोने की रफ्तार थमी, चांदी 1745 रुपये उछली, जानिए किस कैरेट का कितना चल रहा भाव?

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 03:18 PM IST

(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • चांदी ₹1,745 महंगी हुई।
  • 24 कैरेट सोना ₹20 चढ़ा।
  • सोना ऑल टाइम हाई से ₹2,440 सस्ता।

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट थम गई है। चांदी के भाव में अचानक 1,745 रुपये की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से सिर्फ 2,440 रुपये सस्ता रह गया है। जीएसटी के साथ अब 24 कैरेट सोना 1,01,934 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

दरअसल, सर्राफा बाजार में बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौरा देखा जा रही था, लेकिन आज के कारोबार में यह गिरावट थम सी गई है। सोने की कीमतों में हल्की उछाल दर्ज की गई है, जबकि चांदी ने एक ही झटके में 1,745 रुपये की तेजी दिखाई है। इस उछाल के बाद अब 24 कैरेट सोना 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 1,01,406 रुपये से सिर्फ 2,440 रुपये नीचे रह गया है। जीएसटी जोड़ने के बाद 24 कैरेट सोना 1,01,934 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है।

सोने और चांदी के भाव आज कितने बढ़े?

आज के कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोना केवल 20 रुपये महंगा हुआ है, जबकि चांदी 1,745 रुपये की ऊंची छलांग लगाकर 1,12,939 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़कर चांदी की कीमत अब 1,16,327 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बुधवार को सोना 98,946 रुपये और चांदी 1,11,194 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

कैरेट के हिसाब से गोल्ड की आज की कीमतें

आज 24 कैरेट सोना 20 रुपये बढ़कर 98,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ यह 1,01,934 रुपये हो गई है।
23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 20 रुपये की तेजी के बाद 98,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 1,01,527 रुपये हो गई है।
22 कैरेट सोने का भाव 18 रुपये तेज होकर 90,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ यह 93,372 रुपये है।
18 कैरेट सोने का भाव आज15 रुपये बढ़कर 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और जीएसटी के साथ यह 76,325 रुपये पर पहुंच गई है।
जबकि, 14 कैरेट सोना अब जीएसटी जोड़कर 59,631 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।

ध्यान दे कि, इसमें अभी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है और स्थानीय बाजार के अनुसार अलग-अलग शहरों में इन कीमतों में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का अंतर हो सकता है।

IBJA जारी करता है हाजिर रेट्स

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) रोजाना दो बार सोने-चांदी के हाजिर रेट पहली बार दोपहर 12 बजे के करीब और दूसरी बार शाम 5 बजे के आसपास जारी करता है। ये रेट्स बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के होते हैं।

सोना-चांदी 2025 में अब तक कितना महंगा हुआ?

इस साल अब तक सोना 23,226 रुपये और चांदी 26,922 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली थी। उस दिन कारोबार के आखिरी में सोना 75,740 रुपये और चांदी 86,017 रुपये पर बंद हुआ था।

आज सोने और चांदी के दाम में क्या बदलाव हुआ है?

आज 24 कैरेट सोना ₹20 महंगा हुआ है, जबकि चांदी ₹1,745 की उछाल के साथ ₹1,12,939 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

24 कैरेट गोल्ड अभी अपने ऑल टाइम हाई से कितना नीचे है?

24 कैरेट सोना अपने 8 अगस्त के उच्चतम स्तर ₹1,01,406 से अभी ₹2,440 सस्ता है।

क्या इन रेट्स में GST और मेकिंग चार्ज शामिल है?

बताई गई कीमतों में GST जोड़ा गया है, लेकिन मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।

IBJA सोने-चांदी के रेट कब जारी करता है?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) दिन में दो बार-दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे-रेट्स जारी करता है।