ICICI Prudential AMC IPO: लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट ने चला दिया ‘मास्टर स्ट्रोक’, 400 रुपये के पार हुआ GMP! निवेशक हुए हैरान

एनएसई के मुताबिक 10,602.65 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3.50 करोड़ रुपये के मुकाबले 137.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 405 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 02:16 PM IST

(ICICI Prudential AMC IPO/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • आईपीओ को मिला जबरदस्त 39.17 गुना रिस्पॉन्स
  • QIB कैटेगरी में 123 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन
  • एंकर निवेशकों से पहले ही ₹3,022 करोड़ जुटाए

ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई बैंक की सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन जबरदस्त समर्थन मिला। संस्थागत निवेशकों की मजबूत भागीदारी के चलते यह इश्यू कुल 39.17 गुना सब्सक्राइब हुआ।

आंकड़े क्या बताते हैं?

एनएसई के मुताबिक, 10,602.65 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में पेश किए गए 3.50 करोड़ शेयरों के मुकाबले 137.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम बढ़कर 405 रुपये तक पहुंच गया है। शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार को प्रस्तावित है।

निवेशकों की श्रेणीवार मांग

पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में 123.87 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 22.04 गुना भरा गया, जबकि खुदरा निवेशकों (RII) की श्रेणी में 2.53 गुना आवेदन मिले। कंपनी ने पहले ही 3,022 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटा लिए थे, जिससे बाजार में इस इश्यू को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ।

प्राइस बैंड और वैल्यूएशन

आईपीओ के लिए कंपनी ने 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। इस आधार पर कंपनी का कुल मूल्यांकन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल

यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें ब्रिटेन की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स ने अपनी 4.89 करोड़ से अधिक शेयरों की हिस्सेदारी बेची है। इस निर्गम से कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। वर्तमान में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की 51% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 49% हिस्सेदारी प्रूडेंशियल के पास है।

लिस्टिंग के बाद कंपनी की स्थिति

सूचीबद्ध होने के बाद, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, एचडीएफसी एएमसी, यूटीआई एएमसी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी जैसी प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी। यह आईसीआईसीआई समूह की पांचवीं सूचीबद्ध कंपनी होगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ?

यह आईपीओ कुल 39.17 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा मांग संस्थागत निवेशकों की रही।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड क्या था?

कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

किस कैटेगरी में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला?

पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में सबसे ज्यादा, 123.87 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ।

क्या इस आईपीओ से कंपनी को नई पूंजी मिली है?

नहीं, यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, इसलिए कंपनी को कोई नई राशि नहीं मिली।