Groww Share Price: लगातार 5वें दिन भी उछाल, शेयर ने IPO प्राइस से 93% की लगाई ताबड़तोड़ छलांग, अब इस दिन तय होगा असली रुझान

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेनस गैराज वेंचर्स के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी दिखा रही है। कंपनी ने नया खुलासा किया है, जो शेयर के लिए नया ट्रिगर हो सकता है।

Groww Share Price: लगातार 5वें दिन भी उछाल, शेयर ने IPO प्राइस से 93% की लगाई ताबड़तोड़ छलांग, अब इस दिन तय होगा असली रुझान

(Groww Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: November 18, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: November 18, 2025 4:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रो की पैरेंट कंपनी के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी पर
  • इंट्रा-डे में शेयर 11% उछलकर ₹193.91 तक पहुंचा
  • IPO निवेशकों की पूंजी अब तक 93% से अधिक बढ़ी

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी दिखा रहा है। इंट्रा-डे ट्रेडिंग में आज शेयर लगभग 11% उछलकर 193.91 रुपये तक पहुंच गया, जबकि बीएसई पर यह 188.91 रुपये पर बंद हुआ। आईपीओ निवेशकों की पूंजी अब तक 93% से अधिक बढ़ चुकी है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने इस तेजी का लाभ उठाया जिससे स्टॉक का भाव थोड़ी नरमी दिखा, लेकिन कुल मिलाकर शेयर अभी भी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर बीएसई पर 12 नवंबर को 114 रुपये और एनएसई पर 112 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

ग्रो का पहला कारोबारी नतीजा जल्द

कंपनी ने एक्सचेंज में फाइलिंग कर बताया है कि यह 21 नवंबर, शुक्रवार को अपना पहला कारोबारी नतीजा जारी कर सकती है। यह ग्रो के लिए लिस्टिंग के बाद पहला वित्तीय रिजल्ट होगा, जिसे निवेशक ध्यान से देख रहे हैं।

एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स ग्रो के प्रति पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि स्टॉक 120 रुपये – 130 रुपये के स्तर पर भी खरीदारी के लायक था। उन्होंने कहा कि ग्रो का विकास चरण अभी शुरू हुआ है और यह विभिन्न सेगमेंट में महत्वपूर्ण असर डाल सकती है।

 ⁠

IPO को मिला शानदार रिस्पांस

ग्रो ने 3 नवंबर को एंकर निवेशकों से 2,984 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद IPO 4-7 नवंबर तक खुला और ₹6,632.30 करोड़ रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ यह 17.60 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये – 100 रुपये था। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और शेष ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए। ग्रो के निवेशकों में Peak XV, Tiger Capital और Microsoft CEO सत्या नडेला जैसे दिग्गज शामिल हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।