Groww Target Price: छप्परफाड़ रिटर्न! मार्केट में आते ही इस नए स्टॉक ने लगाई ताबड़तोड़ छलांग, IPO से पूरे 70% उछलकर चमकाई निवेशकों की किस्मत!
Groww के शेयरों में लगातार तेज बढ़त देखी जा रही है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन स्टॉक में 8% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर बीएसई पर 170 रुपये के पार पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी निवेशकों का ध्यान खींच रही है।
(Groww Target Price, Image Credit: ANI News)
- तीसरे दिन भी ग्रो के शेयरों में तूफानी उछाल बरकरार।
- शेयर 15% चढ़कर 171.69 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।
- इश्यू प्राइस से अब तक 70% की शानदार रैली।
Groww Target Price: Groww के शेयर लगातार तेजी दिखा रहे हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन स्टॉक में 15% से ज्यादा उछाल देखने को मिली, जिससे शेयर का भाव बीएसई पर 170 रुपये के पार पहुंच गया। यह इश्यू प्राइस से करीब 70% अधिक है। कंपनी का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच चुका है। यह लगातार तीसरा दिन है जब शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा शेयर
बीएसई में सोमवार को ग्रो का शेयर 154.02 रुपये पर खुला। ट्रेडिंग के दौरान इसमें 15% की मजबूत बढ़त देखी गई और शेयर 171.69 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया, जो अब तक का इसका रिकॉर्ड स्तर है।
IPO से अब तक 70% की बढ़त
ग्रो का आईपीओ आने समय कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। लिस्टिंग भी 114 रुपये पर हुई थी। तब से अब तक शेयर में लगभग 70% की जबरदस्त रैली देखने को मिली है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल स्टॉक का टारगेट प्राइस 158 रुपये है। उनकी राय के अनुसार कंपनी की वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति इस लक्ष्य को सही ठहराती है।
कितना बड़ा था ग्रो का आईपीओ?
स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो का आईपीओ 6632.30 करोड़ रुपये का था। इसमें 10.60 करोड़ नए शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत 55.72 करोड़ शेयर जारी किए गए थे। आईपीओ 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहा। लॉट साइज 150 शेयरों का था, इस वजह से रिटेल निवेशकों को 15,000 रुपये का निवेश करना पड़ा।
एंकर निवेशकों से जुटाई बड़ी राशि
ग्रो ने अपने आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों से 2984.54 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर बुक 3 नवंबर को ही खोल दी गई थी।
मात्र 3 दिनों में 17 गुना सब्सक्रिप्शन
आईपीओ को तीन दिनों के भीतर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कुल सब्सक्रिप्शन 17.60 गुना तक पहुंच गया। रिटेल कैटगरी में 9.43 गुना, क्यूआईबी में 22.02 गुना और एनआईआई में 14.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- सरकार की गारंटी के साथ बिना किसी रिस्क के Post Office की इस स्कीम देगी मोटा माल? जानिए कैसे सिर्फ ब्याज से बना सकते हैं लाखों!
- PM Kisan Yojana: 19 नवंबर को पीएम मोदी भेज रहे हैं 21वीं किस्त, लेकिन पैसा आपके अकाउंट में आएगा या नहीं? मिनटों में स्टेटस ऐसे चेक करें
- India-US LPG Deal: भारत में LPG सिलेंडर होगा सस्ता!.. मोदी सरकार के इस फैसले से मिल सकती है आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत, जानें कितने कम हो सकते है दाम

Facebook



