HAL Share Price: भरोसा ही काफी है! ये डिफेंस स्टॉक बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसे?…

HAL Share Price: भरोसा ही काफी है! ये डिफेंस स्टॉक बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसे?...

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 12:42 PM IST

(HAL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • शेयर 4,816.30 रुपये पर, 1.44% की गिरावट।
  • 62,700 करोड़ रुपये का ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर ऑर्डर मिला।
  • एक्सपर्ट ने 5,500 रुपये टारगेट और HOLD रेटिंग दी।

HAL Share Price: बुधवार, 25 जून 2025 को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 54514 अंक या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,600.25 अंक पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 150.25 अंक या 0.60 प्रतिशत सकारात्मक 25,194.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

HAL के शेयर में हल्की गिरावट

आज, बुधवार, 25 जून 2025 को दोपहर 12:07 बजे तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी का शेयर -1.44% फिसलकर 4,816.30 रुपये पर कारोबार कर रहा हैं। बुधवार को सुबह ट्रेडिंग शुरू होते ही हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर 4900 रुपये पर खुला। आज दोपहर 12:07 बजे तक HAL कंपनी शेयर ने दिन का 4900 रुपये का हाई और 4800 रुपये के लो-लेवल को छुआ।

HAL शेयर प्राइस लेटेस्ट स्टेटस

आज बुधवार, 25 जून 2025 तक HAL कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 5674.75 रुपये है। जबकि, इसका 52 हफ्ते लो-लेवल 3,046.05 रुपये है। बुधवार सुबह तक HAL कंपनी में पिछले 30 दिनों के दौरान प्रतिदिन औसतन 25,43,491 शेयरों का कारोबार हुआ है। इस दौरान कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 3.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

पाइपलाइन में HAL की ऑर्डर मजबूत

HAL को 156 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (LCH) ‘प्रचंड’ के लिए 62,700 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। वही, यह डील भारत के सैन्य इतिहास की सबसे बड़ी एविएशन डील मानी जा रही है। हेलिकॉप्टर्स की डिलिवरी 2028 से शुरू होगी। यह सौदा आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही घरेलू रक्षा उत्पादन को भी बढ़ावा देगा।

मार्केट एक्सपर्ट ने क्या कहा?

आने वाले दिनों में HAL के शेयरों में ही थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन लंबी अवधि में कंपनी की मजबूती कायम रहेगी। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, HAL भारत की रक्षा क्षेत्र की एक अहम कंपनी है। कंपनी की बुनियादी ताकतें मजबूत हैं, लेकिन वैश्विक घटनाक्रमों में बदलावों से इस पर प्रभाव पड़ सकता है।

HAL शेयर का टारगेट प्राइस

आज, बुधवार, 25 जून 2025 तक Market Expert Akshay Bhagwat ने 5500 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने मौजूद प्राइस पर शेयर में 13.82% का अपसाइड रिटर्न का अनुमान जताते हुए एक्सपर्ट्स ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर को ‘HOLD’ करने की सलाह दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

आज HAL का शेयर प्राइस क्या है?

25 जून 2025 को दोपहर 12:07 बजे तक HAL का शेयर 4,816.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

HAL को कौन सा बड़ा ऑर्डर मिला है?

156 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (LCH) के लिए 62,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर।

मार्केट एक्सपर्ट का HAL के बारे में क्या कहना है?

थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन लंबी अवधि में कंपनी मजबूत रहेगी।

HAL का टारगेट प्राइस क्या है?

5,500 रुपये, एक्सपर्ट ने HOLD की सलाह दी है।