HDB Financial IPO: HDFC बैंक की कंपनी ला रही IPO धमाका, 25 जून से खुलेगा निवेश का दरवाजा!…

HDB Financial IPO: HDFC बैंक की कंपनी ला रही IPO धमाका, 25 जून से खुलेगा निवेश का दरवाजा!...

HDB Financial IPO: HDFC बैंक की कंपनी ला रही IPO धमाका, 25 जून से खुलेगा निवेश का दरवाजा!…

(HDB Financial IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 19, 2025 / 06:03 pm IST
Published Date: June 19, 2025 6:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPO की तारीख: 25 से 27 जून 2025
  • हिस्सेदारी: HDFC बैंक की 94.3%
  • बाजार में दूसरा सबसे बड़ा IPO (Hyundai के बाद)

HDB Financial IPO: आखिरकार HDFC बैंक की सहयोगी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO 25 जून 2025 को निवेशकों के लिए खुलने वाला है। यह इश्यू 3 दिन तक खुला रहेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। यह इश्यू भारत का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है, विशेषकर हुंडई मोटर इंडिया के 27,000 करोड़ रुपये के ऑफर के बाद।

2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू

इस पब्लिक इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा, जिसे HDFC बैंक द्वारा लाया जा रहा है। फ्रेश फंड का उपयोग कंपनी की कैपिटल को मजबूत करने और भविष्य में लोन बुक के विस्तार के लिए किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि बाजार की सकारात्मक धारणा के बीच यह IPO बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।

HDFC बैंक की हिस्सेदारी

दरअसल, HDFC बैंक की HDB फाइनेंशियल में 94.3% हिस्सेदारी है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में IPO के लिए DRHP दाखिल किया था। वहीं, इस इश्यू के लिए 12 नामी इन्वेस्टमेंट बैंकों को जोड़ा गया है, जिनमें गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, जेफ्रीज, नोमुरा, मोतीलाल ओसवाल और HSBC सिक्योरिटीज जैसे की बड़े नाम शामिल हैं।

 ⁠

कंपनी की प्रोफाइल

HDB फाइनेंशियल एक अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जो विभिन्न प्रकार के लोन प्रोडक्ट्स जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, ऑटो लोन और गोल्ड लोन आदि प्रदान करती है। अक्टूबर 2022 में RBI द्वारा जारी नियमों के अनुसार, HDB एक ‘Upper Layer NBFC’ मानी जाती है और इसे सितंबर 2025 से पहले लिस्ट होना अनिवार्य है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।