(IEX Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
IEX Share Price: सोमवार, 9 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31% चढ़कर 82,445.21 पर पहुंच गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 100.15 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 25,103.20 के स्तर पर खुला। इस तेजी का असर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) के शेयरों पर भी देखने को मिला।
बाजार खुलते ही IEX के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। यह शेयर 3.89% बढ़कर 209.99 रुपये पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत 203.65 रुपये से हुई और कारोबार के दौरान शेयर ने 215.40 रुपये के हाई लेवल और 203.50 रुपये के लो लेवल को छू लिया। निवेशकों के बीच इस शेयर को लेकर अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
IEX का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 244.40 रुपये के उच्च और 151.00 रुपये के निम्न स्तर पर रहा है। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 18,620 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का P/E रेशियो 43.48 है और डिविडेंड यील्ड 1.43%, जो इसके स्थिर प्रदर्शन की ओर संकेत देता है।
शेयर बाजार के विशेषज्ञों की राय IEX के टारगेट प्राइस को लेकर अलग-अलग है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का टारगेट 592 रुपये बताया है, जबकि मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने 205 रुपये का लक्ष्य दिया है। ऐसे में निवेशकों को सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।