(IFL Enterprises Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
IFL Enterprises Share Price: शुक्रवार को शेयर बाजार की सुस्ती की बावजूद इस पेनी स्टॉक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऐसे ही एक सस्ते शेयर IFL एंटरप्राइजेज ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह शेयर 19.3% की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया।
शेयर के भाव में यह उछाल कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिला। शुक्रवार को IFL एंटरप्राइजेज का शेयर 84 पैसे पर खुला और तेजी के सात 0.99 रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 83 पैसे पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि 29 मई को भी यह शेयर 5% उछाल के साथ बंद हुआ था।
इस शेयर ने पिछले साल 3 जून को 1.82 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 28 मार्च 2025 को यह 0.59 रुपये तक गिर गया था। अब एक बार फिर यह शेयर मजबूती के संकेत दे रहा है। जिससे निवेशकों को आकर्षित किया है।
IFL एंटरप्राइजेज ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (मार्च तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी को 3.04 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 67.87 लाख रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी तेजी के साथ 72.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। उस समय रेवेन्यू केवल 1.98 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने कुल 120.60 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2024 के 8.24 करोड़ रुपये की तुलना में 13 गुना ज्यादा है। साथ ही नेट प्रॉफिट भी 2.99 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के 84.5 लाख रुपये से 254% की बढ़ोतरी दर्शाता है।
एक ओर जहां IFL एंटरप्राइजेज जैसे छोटे शेयर चमकते नजर आए, वहीं प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 182.01 अंक यानी 0.22% लुढ़ककर 81,451.01 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 82.90 अंक यानी 0.33% फिसलकर 24,750.70 पर बंद हुआ।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।