(Infosys Q1 Results, Image Credit: ANI News)
Infosys Q1 Results: बुधवार, 23 जुलाई 2025 को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने जून तिमाही के परिणाम जारी किए है। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 8.7% बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो बाजार के उम्मीदों से बेहतर रहा। कंपनी की आय में भी 7.5% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई और यह 42,279 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। ब्लूमबर्ग पोल के अनुसार, एनालिस्ट्स ने प्रॉफिट 6,778 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 41,724 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
इंफोसिस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट जून तिमाही में 6.2% बढ़कर 8,803 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 21.1% से थोड़ा कम है। अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 8.6% बढ़कर 16.70 रुपये हो गया। कंपनी का फ्री कैश फ्लो 7,533 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 17.7% फिसलने के बावजूद नेट प्रॉफिट का 108.8% है। जून तिमाही के आखिरी में इंफोसिस के पास कुल 45,204 करोड़ रुपये की नकदी और निवेश मौजूद थे।
इस तिमाही में कंपनी ने $3.8 बिलियन की डील्स साइन कीं, जिसमें से 55% शुद्ध रूप से नई डील्स थी। इंफोसिस के CEO ने कहा कि यह प्रदर्शन हमारी AI क्षमताओं और क्लाइंट कंसोलिडेशन की सफलता को दर्शाता है। CFO ने कहा कि मजबूत रणनीति और कार्यान्वयन से हमें 2.6% की तिमाही ग्रोथ, स्थिर मार्जिन और EPS में सालाना ग्रोथ हासिल हुई है।
हालांकि बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद इंफोसिस के शेयर 23 जुलाई को NSE पर 0.76% फिसलकर 1,558.90 रुपये पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में लगभग 17.19% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।