(IPO News / Image Credit: Meta AI)
IPO News: भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं और निवेशकों के लिए नए अवसर लगातार बन रहे हैं। 24 नवंबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में भी तीन कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए निवेशकों को आकर्षित करने की तैयारी में है। निवेशकों को एक बार फिर से अपने पैसे लगाने का अवसर मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस सप्ताह आने वाले आईपीओ के बारे में।
एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया का आईपीओ 25 नवंबर से खुल रहा है और यह 27 नवंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस IPO के माध्यम से कुल 34.09 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। IPO के तहत 28 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 114 रुपए से 121 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए 2,000 शेयरों का एक लॉट रखा गया है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को एकमुश्त करीब 2,42,000 रुपए निवेश करने होंगे।
मदर न्यूट्री फूड्स एसएमई सेगमेंट के तहत अपना IPO ला रही है। यह 26 नवंबर से खुलकर 28 नवंबर तक जारी रहेगा। कंपनी इस IPO के जरिए 39.59 करोड़ रुपए जुटाने की योजना रखती है। कंपनी 27 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और रिटेल निवेशकों के लिए 1,200 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया गया है। शेयर का प्राइस बैंड 111 से 117 रुपए के बीच तय किया गया है।
के के सिल्क मिल्स का IPO 26 से 28 नवंबर के बीच खुला रहेगा। कंपनी इस IPO के माध्यम से 28.50 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत कुल 75 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। शेयर का प्राइस बैंड 36 से 38 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे यह निवेशकों के लिए अपेक्षाकृत कम लागत वाला विकल्प बनता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।