Jharkhand Road Accident News: मातम में बदली बारात की खुशी, अचानक हुई 7 लोगों की मौत, जानें क्या हुआ ऐसा

Jharkhand Road Accident News: झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 07:33 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 07:35 AM IST

Jharkhand Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
  • इस सड़क हादसे में 80 लोग घायल हुए हैं।

Jharkhand Road Accident News: लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को बारात ले जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ। (Jharkhand Road Accident News) पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया, ‘‘छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर बस लातेहार के महुआडांड़ आ रही थी। बस पलट गई, जिससे चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

सीएम सोरेन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लातेहार के उपायुक्त को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 20 से अधिक को एक निजी अस्पताल में (Jharkhand Road Accident News) भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘गंभीर हालत वाले बत्तीस लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल (रिम्स) भेजा जा रहा है।’’

बस में सवार थे 90 यात्री

दुबे ने बताया कि मृतकों की पहचान रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि लातेहार अस्पताल में जिस महिला की मौत हो गई, उसकी पहचान की जा रही है। बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस (Jharkhand Road Accident News)  में करीब 90 यात्री सवार थे। उसने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बस के ब्रेक फेल हो गए थे। हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके और इंजन बंद करके गाड़ी रोकने की कोशिश करने के बावजूद, मैं उस पर नियंत्रण नहीं पा सका और अंततः बस पलट गई।’’

इन्हे भी पढ़ें:-