Train Accident News: फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, आपस में टकराई 2 हाई स्पीड ट्रेन, अब तक 21 लोगों की हुई मौत

Train Accident New: दक्षिणी स्पेन में रविवार रात एक भीषण रेल हादसा हुआ। दो हाई स्पीड ट्रेनों की टक्कर में 21 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 06:42 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 06:48 AM IST

Train Accident News/Image Credit: @GeoTienou X Handle

HIGHLIGHTS
  • दक्षिणी स्पेन में रविवार रात एक भीषण रेल हादसा हुआ।
  • दो हाई स्पीड ट्रेनों की टक्कर में 21 लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Train Accident News:  नई दिल्ली: दक्षिणी स्पेन में रविवार रात एक भीषण रेल हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेन अचानक पटरी से उतर कर दूसरी पर पलट गई। इस दौरान उस पटरी पर आ रही दूसरी हाई स्पीड ट्रेन और हादसे का शिकार हुई ट्रेन में भिड़ंत हो गई। (Spain Train Accident News) इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज्यादा यात्री घायल है। यह हादसा कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई, जिसके चलते मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

रेलवे संचालक एडीआईएफ से हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, मलागा और मैड्रिड के बीच चलने वाली शाम की ट्रेन कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गई और मैड्रिड से दक्षिणी स्पेन के एक अन्य शहर हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दोनों ट्रेनों में लगभग 500 यात्री सवार थे।

21 लोगों की अब तक मौत

अंडालूसिया क्षेत्र के क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज ने अपने बयान में कहा कि, ‘अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि उन्हें आशंका है कि मृतकों की संख्या 21 से अधिक हो सकती है (Train Accident News) । उन्होंने कहा कि, बचाव अभियान जारी है और 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कम से कम एक यात्री डिब्बा चार मीटर की ढलान से नीचे लुढ़क गया था।’

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई ट्रेन

स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो को को जानकारी देते हुए कोर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने (Train Accident News)  बताया कि, ‘एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सांज ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर स्थिति बेहद गंभीर है। हमारे सामने एक बहुत मुश्किल रात है। क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा प्रमुख मारिया बेलेन मोया रोजास ने कैनाल सुर को बताया कि, दुर्घटना एक दुर्गम क्षेत्र में हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:-