(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)
IPO News: Influx Healthtech का SME आईपीओ आज शुक्रवार 20 जून को बंद हो रहा है। यह इश्यू 18 जून को ओपन हुआ था और सिर्फ दो दिन में इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब तक यह IPO 25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है, जिससे इसके प्रति निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
रिटेल इनवेस्टर्स की बात करें तो इस कैटेगरी में 36.13 गुना की जोरदार सब्सक्रिप्शन देखी गई है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में यह आंकड़ा 32.28 गुना रहा। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह हिस्सा 1.69 गुना भर गया है।
Influx Healthtech ने अपने IPO का प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू में लॉट साइज 1200 शेयरों का है, यानी एक निवेशक को कम से कम 1,15,200 रुपये का निवेश करना होगा। यह IPO एंकर इनवेस्टर्स के लिए 17 जून को खुला था, जिसमें कंपनी ने 16.67 करोड़ रुपये जुटाए। कुल IPO साइज 55.63 करोड़ रुपये का है, जिसमें 46.94 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे और 11 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी की NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग 25 जून 2025 को प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में भी Influx Healthtech IPO का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इन्वेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के मुताबिक यह IPO 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसकी लिस्टिंग 39% प्रीमियम पर होने के संकेत मिल रहे हैं। अब तक इस IPO का सबसे ऊंचा ग्रे मार्केट प्रीमियम 45 रुपये रहा है, जो 17 जून को दर्ज किया गया था। वहीं, सबसे निम्न GMP 20 रुपये प्रति शेयर देखने को मिला है।
अगर आप इस IPO में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आखिरी मौका है। सब्सक्रिप्शन आंकड़े और ग्रे मार्केट की स्थिति इस बात का साफ संकेत दे रहे हैं कि Influx Healthtech IPO को लेकर बाजार में अच्छा खासा उत्साह है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।