Jyoti Global Plast IPO: 4 अगस्त से धमाल मचाने आ रहा IPO! 66 रुपये का प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में जबरदस्त जोश
Jyoti Global Plast IPO: 4 अगस्त से धमाल मचाने आ रहा IPO! 66 रुपये का प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में जबरदस्त जोश
(Jyoti Global Plast IPO, Image Credit: Meta AI)
- IPO खुलेगा 4 अगस्त और बंद होगा 6 अगस्त को
- प्राइस बैंड ₹62-₹66 प्रति शेयर तय
- फंड से लगेगा नया प्लांट और सौर ऊर्जा यूनिट
Jyoti Global Plast IPO: प्लास्टिक और एफआरपी मोल्डिंग सेक्टर की कंपनी ज्योति ग्लोबल प्लास्ट ने अपने आगामी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि वह 35.44 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 62 रुपये से 66 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड लेकर आ रही है। यह SME इश्यू 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। लिस्टिंग NSE के EMERGE प्लेटफॉर्म पर की जाएगी।
ग्रे मार्केट में 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड किया जा रहा है, जो बाजार में इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव संकेत दिखाता है। इस IPO में कुल 53.70 लाख इक्विटी शेयर की पेशकश की जा रही है। इसमें से 43.20 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है जबकि 10.5 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे।
पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने और अन्य जरूरतों में
कंपनी ने जानकारी दी कि इस इश्यू से जुटाई गई पूंजी का उपयोग महाराष्ट्र के महाड स्थित एमआईडीसी क्षेत्र में एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने, सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, कर्ज चुकाने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।
कंपनी क्या काम करती है?
ज्योति ग्लोबल प्लास्ट प्लास्टिक और फाइबर-प्रबलित पॉलिमर (FRP) मोल्डिंग के व्यवसाय में सक्रिय है और पॉलीमर आधारित उत्पादों के लिए इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन प्रदान करती है। हाल ही में कंपनी ने रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर में भी कदम रखा है, जहां से उसे 20 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक पहले ही हासिल कर चुकी है। वित्तवर्ष 2024-25 में कंपनी ने 6.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 93.48 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। बाजार विशेषज्ञ के मुताबिक, मजबूत ऑर्डर बुक और सेक्टर विस्तार कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



