KEC Share Price: मुनाफे में 76% की छलांग, डिविडेंड की बरसात से निवेशकों में खुशी की लहर – NSE: KEC

KEC Share Price: मुनाफे में 76% की छलांग, डिविडेंड की बरसात से निवेशकों में खुशी की लहर

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 11:36 AM IST

(KEC Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • मार्च तिमाही में मुनाफा 76% उछलकर 268 करोड़ रुपये पहुंचा।
  • EBITDA में 39% की बढ़त और मार्जिन 6.3% से बढ़कर 7.8% हुआ।
  • कंपनी ने 5.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा।

KEC Share Price: आज शेयर बाजार में KEC इंटरनेशनल के शेयरों ने जबरदस्त शुरुआत की है। शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 7% से अधिक उछलकर 926.65 रुपये को लेवल तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के शानदारी मार्च तिमाही नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के बाद देखने को मिली है। अगर आपने इस शेयर में पहले से निवेश किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

Q4 के नतीजों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से काफी बेहतर रहा। KEC इंटरनेशनल का शुद्ध मुनाफा 76% बढ़कर 268 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 152 करोड़ रुपये था। EBITDA में 39% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 539 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 6.3% से बढ़कर 7.8% हो गया, जो इसके परिचालन क्षमता से सुधार को दर्शाता है। कंपनी की कुल इनकम 11.46% बढ़कर 6,872 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 6,165 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी

कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 24,689 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो साल दर साल 36% की बढ़त है। नए वित्त वर्ष (FY26) में अब तक 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिल चुके हैं। मार्च 2025 के अंत तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 33,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। अगर इसमें L1 पोजीशन (संभावित ऑर्डर) जोड़ दी जाए तो कुल आंकड़ा 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है।

शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

मार्च 2025 के वार्षिक नतीजों के साथ कंपनी ने 5.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव भी रखा है। यह राशि कंपनी के 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 275% डिविडेंड के बराबर है। इस प्रस्ताव को आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शेयर में जबरदस्त तेजी

KEC का शेयर आज BSE पर 890.00 रुपये पर खुला, जो पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 4% ऊंचा था। दिन के कारोबार के दौरान स्टॉक 926.65 रुपये के उच्च स्तर तक गया, जिससे इसकी बढ़त 7% से अधिक रही। कंपनी के शानदार प्रदर्शन और ऑर्डर बुक की मजबूती ने निवेशकों के भरोसे को और मजबूत कर दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

KEC इंटरनेशनल का Q4 FY25 में मुनाफा कितना रहा?

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 268 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 76% की बढ़त है।

कंपनी ने कितना डिविडेंड घोषित किया है?

KEC इंटरनेशनल ने 5.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड प्रस्तावित किया है, जो फेस वैल्यू 2 रुपये पर 275% के बराबर है।

Q4 में कंपनी की आमदनी में कितना इजाफा हुआ?

कंपनी की आय 11.46% बढ़कर 6,872 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

आज शेयर में कितनी तेजी देखी गई?

KEC के शेयर ने आज 7% से अधिक की तेजी दिखाई और 926.65 रुपये तक पहुंच गया।