Leela Hotels IPO: IPO मार्केट में लीला होटल्स की एंट्री, क्या GMP दे रहा है मोटी कमाई का इशारा? जानिए

Leela Hotels IPO: IPO मार्केट में लीला होटल्स की एंट्री, क्या GMP दे रहा है मोटी कमाई का इशारा? जानिए

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 11:17 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • IPO ओपनिंग डेट: 26 मई 2025, क्लोजिंग: 28 मई 2025
  • IPO साइज: 3,500 करोड़ रुपये, पहले था 5,000 करोड़ रुपये, बाद में घटाया गया
  • GMP (23 मई तक): 15 रुपये प्रति शेयर, मजबूत मांग का संकेत

Leela Hotels IPO: भारत की प्रीमियम लक्ज़री होटल ब्रांड ‘द लीला’ को संचालित करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (Schloss Bangalore) अपना IPO लेकर आ रही है। यह इश्यू 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 3,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना चाहती है। आईपीओ का प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मौजूदा प्रोजेक्शन के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,155 करोड़ रुपये हो सकता है।

कंपनी ने कम किया IPO का साइज

श्लॉस बैंगलोर ने पहले सेबी को सौंपे गए DRHP में 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए इसे घटाकर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया है। बाजार में टैरिफ से जुड़े अनिश्चित माहौल और वैश्विक तनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। 20 मई को कंपनी ने Red Herring Prospectus (RHP) दाखिल किया है, जिसमें इश्यू का स्ट्रक्चर स्पष्ट किया गया है।

लिस्टिंग और इश्यू डिटेल्स

यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा होगा- 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS)। कुल मिलाकर लगभग 8 करोड़ शेयरों की पेशकश की जा रही है। आईपीओ का लॉट साइज 34 शेयरों का होगा, यानी खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 14,042 रुपये लगाने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को और लिस्टिंग 2 जून को BSE व NSE पर होने की उम्मीद है।

GMP से मिला पॉजिटिव संकेत

आईपीओ के शुरू होने से पहले लीला होटल्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छी मांग के साथ कारोबार कर रहा है। 23 मई को इन शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़कर 15 रुपये प्रति शेयर हो गया, जो इश्यू प्राइस से ऊपर का संकेत देता है। इस मजबूत GMP से निवेशकों के बीच भरोसे की झलक मिलती है। कंपनी का कहना है कि इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Schloss Bangalore (लीला होटल्स) का IPO कब ओपन हो रहा है?

यह IPO 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा।

इस IPO का साइज कितना है और कंपनी ने इसे क्यों घटाया?

साइज 3,500 करोड़ रुपये है। पहले यह 5,000 करोड़ रुपये था, लेकिन बाजार की अनिश्चितता के कारण इसे घटा दिया गया।

लीला होटल्स के IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है?

प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर है, और एक लॉट में 34 शेयर होंगे।

क्या GMP से IPO में लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है?

हां, 23 मई को GMP 15 रुपये था, जो लिस्टिंग पर प्रीमियम की संभावना दिखाता है।