(MCX Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
MCX Share Price: सोमवार, 9 जून 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई पर यह स्टॉक 6 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 7,971.00 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की मुख्य वजह MCX को भारत में पहली बार Electriciy Derivatives लॉन्च करने की मंजूरी मिलने को माना जा रहा है।
MCX को भारतीय बाजार में पहली बार बिजली के डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की अनुमति दी गई है। इससे बिजली उत्पादकों, वितरकों और बड़े उपभोक्ताओं को कीमतों में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलेगी। कंपनी के अनुसार, यह भारत के बिजली बाजार में एक क्रांतिकारी कदम होगा।
यह कदम सिर्फ एक नया फाइनेंशियल प्रोडक्ट नहीं, बल्कि भारत के ग्रीन एनर्जी और विकसित अर्थव्यवस्था के सपने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है। MCX की CEO ने इसे ‘फिजिकल और फाइनेंशियल बाजारों के बीच की मजबूत कड़ी’ बताया है।
MCX के मार्च 2025 (Q4) नतीजे बेहद मजबूत रहे।
नेट प्रॉफिट: 135.46 करोड़ रुपये (YoY ग्रोथ: +54.15%)
रेवेन्यू: 320.49 करोड़ रुपये (YoY ग्रोथ: +60.68%)
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 560.04 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 6 गुना ज्यादा है।
कंपनी ने 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, जिससे निवेशकों की कमाई में और इजाफा होगा।
एंजल वन के एक एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर जून में 18% चढ़ा है। अगला टारगेट 8,250 रुपये है। सपोर्ट 7,450 रुपये पर है। वहीं Lakshmishree के विशेषज्ञ का मानना है कि हफ्तों की औसत से ऊपर चला गया है। जिनके पास है, वो 7,650 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस लगाएं। नई एंट्री गिरावट पर करें।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।