NSE Holidays 2026: 15 जनवरी के बाद कौन-कौन से दिन बाजार रहेगा बंद? 2026 की ये हॉलिडेज लिस्ट नहीं देखी तो रह जाएंगे पीछे!
NSE Holidays 2026: भारतीय शेयर बाजार आज 15 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण बंद है। इस दिन BSE और NSE पर ट्रेडिंग नहीं होगी, जिससे BCCL IPO की लिस्टिंग अब 19 जनवरी को होगी। शेयर बाजार आमतौर पर शनिवार-रविवार और कुछ सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहता है। 15 जनवरी के बाद शेयर बाजार किन-किन दिनों पर बंद रहेगा यहां आप जान सकते हैं।
(NSE Holidays 2026/ Image Credit: IBC24 News)
- 15 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र में चुनाव के कारण शेयर मार्केट बंद
- BCCL IPO लिस्टिंग अब 19 जनवरी को होगी
- BSE और NSE के सभी प्रमुख सेगमेंट्स में ट्रेडिंग बंद
मुंबई: आज यानी 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार महाराष्ट्र में हो रहे नगर निगम चुनाव के कारण बंद (NSE Holidays 2026) है। इसी वजह से BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी। एक्सचेंजों ने इसे अपनी आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट में शामिल कर लिया है। इस छुट्टी के चलते बीसीसीएल (Bharat Coking Coal) IPO की लिस्टिंग भी आज नहीं हुई और अब इसे 19 जनवरी 2026 को लिस्ट किया जाएगा।
कौन-कौन से शहरों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश (Which Cities will have Public Holidays?)
15 जनवरी को मुंबई और मुंबई उपनगरीय जिले सहित महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के उन क्षेत्रों में जहां मतदान हो रहा है, वहां सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐसे दिनों में निवेशकों और ट्रेडर्स को पहले से अपनी योजनाएं बनानी पड़ती हैं। सामान्य तौर पर शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन चुनाव, राष्ट्रीय छुट्टियां और खास अवसरों पर भी मार्केट बंद रहता है।
BSE और NSE के बंद सेगमेंट्स (Closed Segments of BSE and NSE)
BSE में आज सभी प्रमुख सेगमेंट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसमें इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB, करेंसी डेरिवेटिव्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स शामिल हैं। वहीं NSE में भी सभी प्रमुख सेगमेंट्स बंद (NSE Holidays 2026) रहेंगे, जैसे इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स।
2026 में बाकी शेयर बाजार की छुट्टियां (Rest of the Stock Market Holidays in 2026)
इस साल शेयर बाजार कई प्रमुख त्योहारों और सार्वजनिक छुट्टियों के कारण बंद रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 3 मार्च को होली, 26 मार्च को श्री राम नवमी, 31 मार्च को श्री महावीर जयंती और 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर मार्केट बंद रहेगा। अप्रैल में 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, मई में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा।
साल भर की अन्य महत्वपूर्ण छुट्टियां (Other Holidays throughout the Year)
इसके अलावा साल में कई अन्य छुट्टियां हैं। 28 मई को बकरीद, 26 जून को मुहर्रम, 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्टूबर दशहरा, 10 नवंबर दिवाली/बलिप्रतिपदा और 26 नवंबर प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव। साल का अंत 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी मार्केट बंद रहेगा। कुछ छुट्टियां वीकेंड पर भी हैं, जैसे 15 फरवरी महाशिवरात्रि (रविवार), 21 मार्च ईद-उल-फितर (शनिवार), 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (शनिवार) और 8 नवंबर दिवाली लक्ष्मी पूजन (रविवार)।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold Price 15 January 2026: आज फिर महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, यहां देखें ताजा रेट
- BMC Elections 2026: जारी है BMC इलेक्शन के लिए मतदान का सिलसिला.. केंद्रों में उमड़ी भीड़, देखें किन दिग्गजों ने डाले अपने वोट
- Night Camping in Chhattisgarh: नाइट कैंपिंग के लिए छत्तीसगढ़ की बेस्ट जगह, पक्षियों की चहचहाहट के बीच ले सकेंगे जिपलाइन का मजा, जानिए कहां ये स्पॉट

Facebook


