(Paytm News, Image Credit: Meta AI)
Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अपनी दो प्रमुख सहायक कंपनियों पेटीएम मनी और पेटीएम सर्विसेज में कुल 455 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस फंडिंग में पेटीएम मनी को 300 करोड़ रुपये और पेटीएम सर्विसेज को 155 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह निवेश इन कंपनियों की सेवाएं बेहतर करने और नए फीचर लाने के लिए किया जा रहा है।
पेटीएम मनी, कंपनी की ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट है। हालांकि, पिछले 18 महीनों में इस सेगमेंट में कॉम्पटीशन बढ़ने और नई कंपनियों की एंट्री से इसके ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गई है। इसी के चलते वन97 कम्युनिकेशंस इस यूनिट को सपोर्ट देने के लिए 300 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू सब्सक्राइब करेगी। वहीं, पेटीएम सर्विसेज में 155 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जो मुख्य रूप से मैनपावर सप्लाई सर्विसेज देती है। इस निवेश के बावजूद दोनों सब्सिडियरी कंपनियों में वन97 कम्युनिकेशंस की 100% हिस्सेदारी बनी रहेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह कैश ट्रांजैक्शन 30 दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा।
पेटीएम के बिजनेस में एक और बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी की ज्वाइंट वेंचर फर्स्ट गेम्स ने भारत सरकार के नए नियमों को देखते हुए रियल मनी गेमिंग बिजनेस को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी अब सोशल गेमिंग कैटेगरी पर फोकस करेगी, जिन्हें नए कानून के तहत मंजूरी मिली हुई है। हालांकि, फर्स्ट गेम्स की पेटीएम के कंसोलिडेटेड मुनाफे पर केवल 1% से कम प्रभाव है और इसमें पेटीएम का निवेश करीब 200 करोड़ रुपये है, लेकिन इसकी कैरीइंग वैल्यू अब शून्य मानी जा रही है।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पेटीएम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को 123 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जो अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। इसका सबसे बड़ा कारण लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ और खर्चों में 19% की कटौती है। कंपनी का राजस्व भी सालाना आधार पर 28% बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर भी 72 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
मंगलवार 26 अगस्त 2025 को सुबह 10:20 बजे तक पेटीएम के शेयर 1.08% की गिरावट के साथ 1262.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले साल इसी दिन यह 505.25 रुपये के निचले स्तर पर था। एक साल में यह 155.51% बढ़कर 1291.60 रुपये के हाई तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।