Paytm News: Paytm Money में आएगा बड़ा पैसा, कंपनी ने किया 300 करोड़ इन्वेस्टमेंट का ऐलान

Paytm News: Paytm Money में आएगा बड़ा पैसा, कंपनी ने किया 300 करोड़ इन्वेस्टमेंट का ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 10:52 AM IST

(Paytm News, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • पेटीएम का ₹455 करोड़ का निवेश का ऐलान
  • Paytm Money को मिलेगा ₹300 करोड़
  • Q1 में ₹123 करोड़ का मुनाफा

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अपनी दो प्रमुख सहायक कंपनियों पेटीएम मनी और पेटीएम सर्विसेज में कुल 455 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस फंडिंग में पेटीएम मनी को 300 करोड़ रुपये और पेटीएम सर्विसेज को 155 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह निवेश इन कंपनियों की सेवाएं बेहतर करने और नए फीचर लाने के लिए किया जा रहा है।

पेटीएम मनी को मिलेगा सबसे बड़ा हिस्सा

पेटीएम मनी, कंपनी की ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट है। हालांकि, पिछले 18 महीनों में इस सेगमेंट में कॉम्पटीशन बढ़ने और नई कंपनियों की एंट्री से इसके ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गई है। इसी के चलते वन97 कम्युनिकेशंस इस यूनिट को सपोर्ट देने के लिए 300 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू सब्सक्राइब करेगी। वहीं, पेटीएम सर्विसेज में 155 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जो मुख्य रूप से मैनपावर सप्लाई सर्विसेज देती है। इस निवेश के बावजूद दोनों सब्सिडियरी कंपनियों में वन97 कम्युनिकेशंस की 100% हिस्सेदारी बनी रहेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह कैश ट्रांजैक्शन 30 दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा।

पेटीएम के बिजनेस में एक और बड़ा बदलाव

पेटीएम के बिजनेस में एक और बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी की ज्वाइंट वेंचर फर्स्ट गेम्स ने भारत सरकार के नए नियमों को देखते हुए रियल मनी गेमिंग बिजनेस को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी अब सोशल गेमिंग कैटेगरी पर फोकस करेगी, जिन्हें नए कानून के तहत मंजूरी मिली हुई है। हालांकि, फर्स्ट गेम्स की पेटीएम के कंसोलिडेटेड मुनाफे पर केवल 1% से कम प्रभाव है और इसमें पेटीएम का निवेश करीब 200 करोड़ रुपये है, लेकिन इसकी कैरीइंग वैल्यू अब शून्य मानी जा रही है।

तिमाही नतीजे और शेयरों में उछाल

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पेटीएम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को 123 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जो अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। इसका सबसे बड़ा कारण लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ और खर्चों में 19% की कटौती है। कंपनी का राजस्व भी सालाना आधार पर 28% बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर भी 72 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

पेटीएम के शेयरों ने बनाया 1 साल का हाई

मंगलवार 26 अगस्त 2025 को सुबह 10:20 बजे तक पेटीएम के शेयर 1.08% की गिरावट के साथ 1262.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले साल इसी दिन यह 505.25 रुपये के निचले स्तर पर था। एक साल में यह 155.51% बढ़कर 1291.60 रुपये के हाई तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

पेटीएम किसमें निवेश कर रही है?

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, Paytm Money और Paytm Services में ₹455 करोड़ का निवेश कर रही है।

यह निवेश क्यों किया जा रहा है?

इसका उद्देश्य दोनों कंपनियों की सेवाओं को बेहतर बनाना और नई सुविधाएं जोड़ना है।

First Games ने अपना रियल मनी गेमिंग बिजनेस क्यों बंद किया?

सरकार द्वारा रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया।

पेटीएम को इस तिमाही में कितना मुनाफा हुआ?

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी को ₹123 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ।