Paytm Share Price: 1 साल में निवेशकों को कर चुका मालामाल, पेटीएम पर इस दिग्गज फंड की बड़ी इन्वेस्टमेंट
Paytm Share Price: 1 साल में निवेशकों को कर चुका मालामाल, पेटीएम पर इस दिग्गज फंड की बड़ी इन्वेस्टमेंट
(Paytm Share Price, Image Credit: Meta AI)
- पेटीएम शेयर 0.80% चढ़कर 1,236 रुपये पर
- मोतीलाल ओसवाल ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.15% की
- अगस्त में अब तक 12.5% की तेजी
Paytm Share Price: आज बुधवार, 20 अगस्त 2025 को पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्टॉक में 0.80% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह शेयर 1,236.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यह तेजी उस समय देखने को मिली जब मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से ज्यादा कर दी है।
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 11 अगस्त 2024 को खुले बाजार से लगभग 26.31 लाख नए शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 0.41 फीसदी हिस्सा है। इससे पहले उनके पास 3.02 करोड़ शेयर यानी 4.75% हिस्सेदारी थे, जो अब बढ़कर 3.29 करोड़ शेयर यानी 5.15% हो गए हैं। चूंकि हिस्सेदारी 5% के ऊपर पहुंच गई है, SEBI के नियमों के मुताबिक इस बदलाव की सार्वजनिक घोषणा आवश्यक हो जाती है।

इन फंड्स के जरिए निवेश
इस निवेश को मोतीलाल ओसवाल के कई फंड्स के जरिए किया गया, जिसमें निफ्टी मिडकैप 100 ETF, फोकस्ड फंड, मिडकैप फंड, फ्लेक्सी कैप फंड, ELSS टैक्स सेवर फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और अन्य इंडेक्स स्कीम्स शामिल हैं। यह कदम उस समय उठाया गया है जब डिजिटल कंपनियों और फिनटेक सेक्टर में निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ा है।
One 97 Communications Ltd (Paytm) – Market Summary
| पैरामीटर | विवरण |
| Current Price | ₹1,236.00 (+₹9.80 / +0.80%) |
| Time Stamp | 11:49 AM IST |
| Open Price | ₹1,223.00 |
| Day’s High | ₹1,238.00 (52W हाई भी) |
| Day’s Low | ₹1,220.40 |
| Market Capitalization | ₹78,690 करोड़ |
| P/E Ratio | 275.98 |
| Dividend Yield | – |
| 52-Week High | ₹1,238.00 |
| 52-Week Low | ₹505.55 |
| Quarterly Dividend | – |
Paytm के शानदार तिमाही नतीजे
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में शानदार प्रदर्शन किया है। जून तिमाही में पेटीएम को 122.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 839 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर ऑपरेटिंग रेवेन्यू 28% बढ़कर 1,917 करोड़ रुपये रहा, हालांकि पिछली तिमाही (Q4FY25) के मुकाबले सिर्फ 0.3% की बढ़त रही। वहीं, कंपनी ने यह वृद्धि मुख्य रूप से सब्सक्रिप्शन लेने वाले व्यापारियों की संख्या, GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) और फाइनेंशियल सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन से प्राप्त आय में सुधार की वजह से दर्ज की गई है।
शेयर ने दिया दमदार रिटर्न
पेटीएम के शेयर ने पिछले 1 साल की अवधि में 115.68% रिटर्न दिया है, यानी निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक हो गया है। अगस्त महीने में ही अब तक 12.5% की तेजी दर्ज की गई है। यह लगातार छठा महीना है जब शेयर ऊपर चढ़ा है – जुलाई में 18%, जून में 3.8%, मई में 3%, अप्रैल में 10.4% और मार्च में 9.5% की तेजी देखी गई। हालांकि जनवरी और फरवरी में क्रमशः 23.8% और 8% की गिरावट भी देखने को मिली।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



