Physicswallah Ltd IPO: आईपीओ लॉन्च से पहले ही कंपनी के मालिक बने अरबपति, 109 रुपये प्राइस बैंड और GMP में दिखी जबरदस्त तेजी
कंपनी का तीन दिन का IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड 103-109 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 9 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे निवेशकों में अच्छी दिलचस्पी दिखाई दे रही है।
(Physicswallah Ltd IPO, Image Credit: Meta AI)
- IPO का आकार: ₹3,480 करोड़ का पब्लिक इश्यू।
- प्राइस बैंड: ₹103–₹109 प्रति शेयर।
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: शेयर ₹9 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
नई दिल्ली: Physicswallah Ltd IPO: देश की प्रमुख एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला लिमिटेड ने अपने आगामी 3,480 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। यह तीन दिन का IPO 11 नवंबर (मंगलवार) से 13 नवंबर (गुरुवार) तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 9 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है।
Physicswallah Ltd IPO: संस्थापकों की अरबपति बनने की कहानी
कंपनी के संस्थापक अलख पांडे और प्रतीक बूब इस IPO के साथ ही अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। प्रत्येक संस्थापक के पास 105.12 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी में 40.31% हिस्सेदारी दर्शाते हैं। ऊपरी प्राइस बैंड 109 रुपये पर इनकी हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 11,458 करोड़ रुपये पहुंच जाता है। शेयरों की अधिग्रहण लागत लगभग नगण्य रही, क्योंकि मार्च 2025 में कंपनी ने 35:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।
IPO का ढांचा और निवेश
फिजिक्सवाला का IPO दो हिस्सों में बंटा है: 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS)। इसका मतलब है कि अधिकतर राशि कंपनी के विस्तार और विकास में इस्तेमाल होगी, जबकि एक हिस्सा मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचने में उपयोग करेंगे। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75% शेयर आरक्षित हैं और रिटेल निवेशकों के लिए 10%। न्यूनतम निवेश 137 शेयरों यानी लगभग 14,933 रुपये से शुरू होगा। कर्मचारियों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर की छूट की भी घोषणा की गई है।
प्रमोटर होल्डिंग
ऊपरी प्राइस बैंड 109 रुपये पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप लगभग 31,169 करोड़ रुपये रहेगा। IPO के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.6% से घटकर 72.3% रह जाएगी। लीड मैनेजर्स में कोटक कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स इंडिया और एक्सिस कैपिटल शामिल हैं। कंपनी को वेस्टब्रिज कैपिटल, जीएसवी वेंचर्स, हॉर्नबिल कैपिटल और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स का समर्थन भी प्राप्त है।
फिजिक्सवाला की शुरुआत
फिजिक्सवाला की शुरुआत 2016 में अलख पांडे ने की थी। यूट्यूब पर मुफ्त शैक्षणिक वीडियो से उनका प्लेटफॉर्म लोकप्रिय हुआ। कोविड-19 के दौरान इसकी लोकप्रियता और बढ़ी। आज फिजिक्सवाला भारत और मिडिल ईस्ट के 152 शहरों में 303 ऑफलाइन सेंटर चला रहा है। कंपनी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर छात्र तक कम कीमत में पहुंचाना है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI शेयर में जबरदस्त उछाल! एक्सपर्ट बोले 1,150 रुपये तक जाएगी कीमत, ब्रोकरेज ने दिया टॉप ‘BUY’ रेटिंग
- Silver Price Today 6 November: बिहार चुनाव के दिन चांदी के रेट में अचानक 2,100 रुपये की भारी गिरावट, यहां देखें आपके शहर में आज कितना हुआ सिल्वर का भाव?
- Stock Market Today 6 November: भारतीय बाजार के लिए उम्मीद की किरण, गिफ्ट निफ्टी दे रहा मजबूत शुरुआत के संकेत…

Facebook



