Reliance Infra & Reliance Power Share: अनिल अंबानी का ये स्टॉक्स मचा रहा धमाल! लगातार 3 दिन से अपर सर्किट में

Reliance Infra & Reliance Power Share: अनिल अंबानी का ये स्टॉक्स मचा रहा धमाल! लगातार 3 दिन से अपर सर्किट में

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 05:30 PM IST

(Reliance Infra & Reliance Power Share, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट
  • रिलायंस पावर ₹50.09 और इन्फ्रा ₹302.85 पर पहुँचा
  • 5 साल में रिलायंस पावर +1218%, इन्फ्रा +888% का रिटर्न

Reliance Infra & Reliance Power Share: आज अनिल अंबानी ग्रुप के रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर गुरुवार को बीएसई में 4.94 पर्सेंट चढ़कर 302.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस पावर के शेयर भी 4.99% उछलकर 50.09 रुपये पर पहुंच गया है।

Reliance Infra & Reliance Power Share: आज अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। गुरुवार, 21 अगस्त को रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब इन दोनों स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। हाल ही में अनिल अंबानी से जुड़ी दो पॉजिटिव खबरें आई हैं जिनका प्रभाव अब शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।

NHPC से मिला नया ऑर्डर

दरअसल, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सरकारी कंपनी NHPC से एक नया ऑर्डर मिला है, जो कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, रिलायंस पावर ने भूटान की एक सरकारी कंपनी के साथ नया जॉइंट वेंचर करने का ऐलान किया है। इन दोनों खबरों ने निवेशकों के उत्साह को बढ़ा दिया है।

शेयर में जबरदस्त उछाल

वहीं, अगर शेयर प्राइस की बात करें तो, आज रिलायंस पावर 4.99% की उछाल के साथ 50.09 रुपये पर कारोबार करता देखा गया, जबकि रिलायंस इन्फ्रा के शेयर 4.94% की छलांग लगाकर 302.85 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।

लगातार तीन सत्रों से अपर सर्किट

यह तेजी सिर्फ एक दिन की बात नहीं है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों से इन दोनों कंपनियों के शेयरों में लगातार 5% की बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, जुलाई में इन स्टॉक्स ने भारी गिरावट का सामना किया था। वहीं, अगर लंबी अवधि के रिटर्न की बात करें तो, रिलायंस इन्फ्रा ने पिछले 5 सालों में 888% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि, रिलायंस पावर ने निवेशकों को 1218% से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

आज रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयर कितने बढ़े?

दोनों शेयरों में आज (21 अगस्त) करीब 5% की तेजी आई है और अपर सर्किट लगा है।

इस तेजी की वजह क्या है?

रिलायंस इन्फ्रा को NHPC से नया ऑर्डर मिला है और रिलायंस पावर ने भूटान की सरकारी कंपनी के साथ नया जॉइंट वेंचर किया है।

क्या यह पहली बार हुआ है?

नहीं, यह लगातार तीसरा दिन है जब दोनों शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

दोनों कंपनियों ने लंबी अवधि में कितना रिटर्न दिया है?

रिलायंस इन्फ्रा: पिछले 5 साल में +888% और रिलायंस पावर: पिछले 5 साल में +1218%