Reliance Jio IPO: बाजार में फिर गूंजेगा अंबानी का नाम, जियो के बाद दूसरा IPO दस्तक देने को तैयार!

रिलायंस ग्रुप अगले 2-3 सालों में कई बड़े IPO लाकर भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बड़े मौके तैयार करेगा। हाल ही में एजीएम में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि रिलायंस जियो का IPO अगले साल लाया जाएगा, जिससे ग्रोथ और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 05:46 PM IST

(Reliance Jio IPO, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में आएगा, लिस्टिंग का लक्ष्य जून 2026।
  • रिलायंस रिटेल को 2027 में शेयर बाजार में लाने की योजना तैयार।
  • जियो IPO हुंडई, LIC, पेटीएम जैसे बड़े इश्यू को पीछे छोड़ सकता है।

Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी अगले 2-3 सालों में भारतीय शेयर बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में है। हाल ही में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (AGM) में उन्होंने घोषमा किया कि रिलायंस जियो का आईपीओ साल 2026 की पहली तिमाही में लाया जाएगा। अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस रिटेल को भी 2007 में सूचीबद्ध (लिस्टिंग) करने की योजना है। यानी रिलायंस ग्रुप अगले कुछ वर्षों में बैक-टू-बैक मेगा आईपीओ ला सकता है।

200 अरब डॉलर की वैल्यूएशन संभावित

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल की संभावित वैल्यूएशन 200 अरब डॉलर तक हो सकती है। अगर यह वैल्यूएशन लिस्टिंग के समय बनी रहती है, तो यह भारत के कॉर्पोरेट इतिहास की सबसे बड़ी IPO लिस्टिंग्स में से एक हो सकती है। इस कदम से रिलायंस को भारी पूंजी जुटाने का अवसर मिलेगा और भारतीय शेयर मार्केट को वैश्विक निवेशकों का और अधिक ध्यान आकर्षित करने में काफी मदद मिलेगी।

कंपनी की रणनीतिक तैयारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी FMCG यूनिट – रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को डिमर्ज कर दिया है, जो अब कंपनी की डायरेक्ट सब्सिडियरी बन गई है। इससे बिजनेस का ढांचा ज्यादा पारदर्शी और निवेशकों के लिए स्वतंत्र दिखाई देगा। साथ ही, रिलायंस रिटेल अपने कुछ अल्प-प्रदर्शन वाले स्टोर्स को बंद कर रही है, ताकि लाभप्रदता और मार्जिन को बेहतर बनाया जा सके।

भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिसे भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वार्षिक आम बैठक में बताया कि जियो जून 2026 तक लिस्टिंग का लक्ष्य लेकर चल रही है। जानकारों के मुताबिक, यह इश्यू मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। अभी तक भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया का है, जिसने अक्टूबर 2024 में 27,870 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद LIC का 21,000 करोड़ रुपये, पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये, कोल इंडिया का 15,199 करोड़ रुपये, रिलायंस पावर का 11,563 करोड़ रुपये और GIC का 11,176 करोड़ रुपये का इश्यू आया था। लेकिन जियो का इश्यू सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

रिलायंस जियो का IPO कब आने वाला है?

2026 की पहली छमाही में, रिलायंस जियो को लिस्ट करने का लक्ष्य जून 2026 तक का है।

रिलायंस रिटेल का IPO कब आएगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2027 में रिलायंस रिटेल को लिस्ट करने की योजना है।

रिलायंस रिटेल की अनुमानित वैल्यूएशन कितनी है?

इसकी संभावित वैल्यूएशन लगभग $200 अरब (₹16.6 लाख करोड़) बताई जा रही है।

जियो का IPO भारत में अब तक का सबसे बड़ा क्यों माना जा रहा है?

क्योंकि यह इश्यू मौजूदा सबसे बड़े IPO — हुंडई मोटर इंडिया (₹27,870 करोड़) — से बड़ा हो सकता है।