Reliance Power Share Price: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को रिलायंस पावर लिमिटेड कंपनी का शेयर 2.25% फिसलकर 62.09 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही रिलायंस पावर शेयर 63.25 रुपये पर ओपन हुआ था। आज सुबह 10:59 बजे तक रिलायंस पावर कंपनी शेयर का हाई-लेवल 63.25 रुपये और लो-लेवल 62 रुपये था।
आज मंगलवार, 22 जुलाई 2025 तक रिलायंस पावर लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 सप्ताह का हाई-लेवल 76.49 रुपये था। वहीं, इसका 52 सप्ताह का लो-लेवल 25.75 रुपये था। यह शेयर 52-सप्ताह के हाई से -18.19% लुढ़क गया हैं। जबकि, 52-सप्ताह के लो लेवल से 143.03% बढ़ गया हैं। आज मंगलवार तक रिलायंस पावर कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 25,680 करोड़ रुपये हो गया है और कंपनी का P/E रेशियो 8.63 है। वहीं, रिलायंस पावर कंपनी पर कुल 15,153 करोड़ रुपये का कर्ज है।
मंगलवार, 22 जुलाई 2025 से पिछले 1 साल में रिलायंस पावर कंपनी के शेयर में 128.97 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर इस शेयर में 38.72 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। जबकि, पिछले 3 सालों में रिलायंस पावर कंपनी के शेयर में 432.68% की बढ़ोतरी आई है और पिछले 5 सालों में इस शेयर में 1577.03 प्रतिशत की भारी तेजी देखी गई है।
मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को सुबह 10:59 बजे तक रिलायंस पावर कंपनी के शेयरों पर आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म ने HOLD करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने रिलायंस पावर शेयर का टारगेट प्राइस 75 रुपये तय किया है। इस प्रकार रिलायंस पावर के शेयर में आने वाले समय में निवेशकों को 19.85% का अपसाइड रिटर्न मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।