(Reliance Power Share, Image Credit: anilambani instagram)
Reliance Power Share: आज अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। मंगलवार, 10 जून को दोपहर 2:38 PM तक इसके शेयर 11% से अधिक उछलकर 72.23 रुपये पर पहुंच गए। यह लेवल कंपनी के बीते 10 वर्षों में सबसे उच्च स्तर है। इस स्तर पर आखिरी बार रिलायंस पावर के शेयर नवंबर 2014 में ट्रेड कर रहे थे।
बता दें कि लगातार तीन दिनों से तेजी के के चलते शेयरों में अब तक 17% से ज्यादा की बढ़त आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने आज 52 सप्ताह का नया हाई भी हासिल कर लिया है।
रिलायंस पावर के शेयर महज एक महीने में 67% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 12 मई 2025 को शेयर की कीमत 42.77 रुपये थी, जो अब बढ़कर 72.23 रुपये पर पहुंच चुकी है। पिछले तीन महीनों की बात करें तो स्टॉक ने 110% से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, कंपनी का 52-सप्ताह का लो लेवल 25.25 रुपये रहा है। मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़कर 28,790 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
रिलायंस पावर में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी काफी मजबूत है। 7 मई 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, 2 लाख रुपये तक और उससे अधिक के शेयर रखने वाले रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की कुल हिस्सेदारी 48.61% है। इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की हिस्सेदारी कंपनी में 2.49% है, जबकि VFSI होल्डिंग्स PTE लिमिटेड के पास 4.99% हिस्सेदारी है। प्रमोटर कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में 24.90% हिस्सेदारी है।
चौथी तिमाही में रिलायंस पावर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 126 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 397.56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, इस बार कंपनी की कुल आय घटकर 2,066 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 2,194 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस पावर की सहयोगी इकाई Reliance New SunTech ने SECI (Solar Energy Corporation of India) के साथ 25 वर्षों का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है। यह समझौता एशिया के सबसे बड़े एकीकृत सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए किया गया है। रिलायंस पावर में हालिया तेजी और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नए कदम इस स्टॉक को फिर से रडार पर ले आए हैं। जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है और आगामी समय में इस शेयर पर नजर बनाए रखना समझदारी होगी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।