RIL Q1 Results: कमाई में जबरदस्त उछाल, फिर भी निवेशकों ने दिखाई पीठ

RIL Q1 Results: कमाई में जबरदस्त उछाल, फिर भी निवेशकों ने दिखाई पीठ

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 06:20 PM IST

(RIL Q1 Results, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • रिलायंस का शेयर 3% टूटा।
  • रिटेल, टेलीकॉम और O2C में शानदार ग्रोथ।
  • 'सेल ऑन न्यूज' से शेयर पर दबाव।

RIL Q1 Results: शेयर बाजार में सोमवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जून तिमाही के लिए जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब तक के सबसे दमदार नतीजे पेश किए, वहीं उसके शेयरों ने गिरावट की राह पकड़ ली है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 76% तेजी के साथ 30,681 करोड़ रुपये पहुंच गया है, इसके बाद भी रिलायंस के शेयर 3% से अधिक टूट गया और 1,428.20 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस के शेयर ने दिन की शुरुआत 1,465 रुपये के साथ की थी, जबकि शुक्रवार को यह 1,476 रुपये पर बंद हुआ था। यानी अनुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन के बाद भी बाजार ने पॉजिटिव रुख नहीं दिखाया।

हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही में टेलीकॉम, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस में शानदार मजबूती दिखाई। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 17,448 करोड़ रुपये से उछलकर 30,681 करोड़ रुपये तक पहुंच गया यानी 75.84% की जबरदस्त बढ़ोतरी आई है। साथ ही, कंपनी की कुल आय 6 फीसदी बढ़कर 2,73,252 करोड़ रुपये रही। वहीं, EBITDA में भी 35.7% की तेजी आई है और यह 58,024 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी बेहतर रहा, जो 16.6% से चढ़कर 21.2% हो गया।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिलायंस ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बाद भी शानदार परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। यह तिमाही हमारे लिए अब तक की सबसे मजबूत रही है।

अच्छे नतीजों के बावजूद गिरावट क्यों?

दमदार नतीजों के बावजूद शेयरों में गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया। एक्सपर्ट का मानना है कि यह ‘सेल ऑन न्यूज’ का असर हो सकता है। जहां अच्छी खबर की उम्मीद में पहले ही खरीदारी होती है और खबर आते ही मुनाफावसूली शुरूआत हो जाती है। इस कारण रिलायंस का शेयर दबाव में आ गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा कितना रहा?

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 76% बढ़कर 30,681 करोड़ रुपये रहा।

इतनी अच्छी कमाई के बाद भी शेयर में गिरावट क्यों आई?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह ‘Sell on News’ की स्थिति थी - जहां खबर आने के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूला।

कंपनी की कुल आय में कितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई?

कुल आय 6% बढ़कर 2,73,252 करोड़ रुपये रही।

मुकेश अंबानी ने इस प्रदर्शन को कैसे देखा?

उन्होंने इसे वित्त वर्ष 2026 की "सबसे मजबूत शुरुआत" बताया और कहा कि कंपनी ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया है।