(SBI Share Price, Image Credit: Meta AI)
SBI Share Price: आज ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की है। सोमवार, 26 मई 2025 को BSE सेंसेक्स 455.37 अंकों की बढ़त के साथ 82,176.45 पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी-50 ने 148 अंकों की छलांग लगाई और 25,001.15 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में खासा उत्साह देखा गया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (SBI) के स्टॉक ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाई। करीब सुबह 10:32 बजे शेयर 0.46% की बढ़त के साथ 794.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बाजार खुलते ही यह शेयर 792 रुपये पर ओपन हुआ था और कुछ ही समय में दिन के उच्च स्तर 797.55 रुपये तक पहुंच गया। जबकि, निचला स्तर 789.20 रुपये रहा।
SBI का स्टॉक पिछले एक साल में 680 रुपये से 912 रुपये के बीच ट्रेड कर चुका है। मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.09 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कंपनी के शेयर का P/E रेशियो 9.14 और डिविडेंड यील्ड 2.00% दर्ज किया गया है, जो निवेशकों के लिए स्थिरता और आय दोनों की संभावना को बताता है।
Dalal Street के एक्सपर्ट ने SBI के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। मौजूदा प्राइस 794.15 के मुकाबले, शेयर का टारगेट प्राइस 929.99 रुपये तय किया गया है। यानी, आने वाले समय में निवेशकों को करीब 17.45% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।