(Share Market Updates 19 June, Image Credit: IBC24 News Customize)
Share Market Updates 19 June: गुरुवार, 19 जून 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। इसकी वजह ग्लोबल बाजारों से आ रहे मिले-जुले संकेत हैं। अमेरिका की फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर सतर्कता और इजरायल-ईरान युद्ध के चलते निवेशकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है। एशियाई बाजारों में भी यही स्थिति देखने को मिली है।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 138.64 अंक यानी 0.17% की गिरावट के साथ 81,444.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 41.35 अंक यानी 0.17% टूटकर 24,812.05 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा सत्र रहा जब बाजार में कमजोरी देखी गई।
ब्याज दरों में फेडरल रिजर्व ने कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद निवेशकों का रुख थोड़ा सतर्क हो गया है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 0.27% टूटा और टॉपिक्स में 0.12% की नरमी रही। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.76% और कोस्डैक 0.37% में तेजी रही। हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर्स कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।
गुरुवार सुबह गिफ्ट निफ्टी 24,746 के करीब कारोबार कर रहा था, जो कि पिछले बंद से करीब 80 अंक नीचे है। जो यह संकेत देता है कि घरेलू बाजार की शुरुआत नरमी के साथ हो सकती है।
बुधवार को वॉल स्ट्रीट भी मिला-जुले कारोबार के साथ बंद हुआ। डॉउ जोन्स 0.10% गिरकर 42,171.66 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.03% की हल्की गिरावट रही और यह 5,980.87 पर बंद हुआ। हालांकि, नैस्डैक 0.13% चढ़कर 19,546.27 पर बंद हुआ। टेक स्टॉक्स में मामूली तेजी देखने को मिली। एनवीडिया, टेस्ला और एप्पल के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव भी बाजार को प्रभावित कर रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने अमेरिका की अपील को ठुकराते हुए चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका सैन्य कार्रवाई में शामिल होता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।