(Penny Stock / Image Credit: Meta AI)
Penny Stock: शेयर बाजार में 10 रुपये से कम कीमत वाले स्टॉक SVP Global Textiles के शेयरों में आज 20% की जोरदार तेजी देखने को मिली। बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 5.16 रुपये पर खुले और दिनभर के ट्रेड में 5.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए। दिसंबर 2024 के बाद यह पहली बार हुआ है कि कंपनी का स्टॉक इस स्तर पर पहुंचा। कंपनी ने 20% का अपर सर्किट बैंड भी लागू रखा है।
आज लगातार चौथे कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी रही। वहीं, लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट भी लागू हुआ। नवंबर 2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 57% की बढ़ोतरी हुई है। अगर यह रुझान अगले कुछ दिनों तक जारी रहा, तो दिसंबर 2017 के बाद पहली बार कंपनी के शेयर इस स्तर तक पहुंच सकते हैं।
इस साल अब तक SVP Global Textiles के शेयरों में 10.30% की तेजी दर्ज की गई है। हालिया तेजी के कारण यह उछाल आया है। अगर पेनी स्टॉक साल के अंत तक पॉजिटिव नोट्स पर रहे, तो पिछले तीन साल में पहली बार इसका सालाना रिटर्न पॉजिटिव रहेगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही में उनका रेवन्यू शून्य रहा और इस दौरान 51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। मार्च 2023 के बाद से कंपनी प्रॉफिट कमाने के लिए संघर्ष कर रही है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 71 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था, लेकिन तब से अबतक कोई प्रॉफिट नहीं हुआ है।
कंपनी में रिटेल निवेशकों का 47% हिस्सा है, जो बाजार में इस स्टॉक की लोकप्रियता को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।