(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market News Today आज बुधवार 14 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के कमजोर शुरुआत की संभावना है। इसकी मुख्य वजह वैश्विक बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेत हैं। अमेरिकी बाजारों में गिरावट, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे आज के कारोबार को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।
मंगलवार को सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ 83,627 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में भी 57 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 25,732 पर बंद हुआ। बाजार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी का दबाव बना रहा। इसके अलावा वैश्विक संकेत भी मिले-जुले रहे, जिससे निवेशकों ने जोखिम लेने से दूरी बनाए रखी।
बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 54,000 के स्तर को पार कर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी बढ़त में रहा, जबकि कोसडैक में गिरावट दर्ज की गई। हांगकांग के हेंग सेंग फ्यूचर्स से हालांकि सकारात्मक संकेत मिल रहे थे।
गिफ्ट निफ्टी करीब 25,757 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 34 अंक नीचे है। इससे संकेत मिलते हैं कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रह सकती है और शुरुआती कारोबार में दबाव देखने को मिल सकता है।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 दोनों में गिरावट दर्ज की गई। वीजा, मास्टरकार्ड और जेपीमॉर्गन जैसे बड़े शेयरों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वहीं, दिसंबर में अमेरिकी महंगाई दर 2.7 प्रतिशत रही, जिससे डॉलर में मजबूती देखने को मिली।
डॉलर के मजबूत होने के बावजूद सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के पास स्थिर बनी हुई हैं, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भू-राजनीतिक तनाव बने हुए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में भी हालिया तेजी के बाद स्थिरता आई है। वहीं, विश्व बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है, जिससे दीर्घकालिक निवेश धारणा पर प्रभाव पड़ सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।