(Stock Market Today 24 Sept., Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 24 Sept.: भारतीय शेयर बाजारों के लिए ग्लोबल स्तर से नरमी के संकेत मिल रहे हैं। विदेशी निवेशकों (FIIs) की कैश सेगमेंट में बिकवाली जारी रही, जबकि वायदा बाजार में लगातार दूसरे दिन कवरिंग देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की कमजोरी रही, जिससे घरेलू बाजार की कमजोर शुरुआत की आशंका जताई जा रही है।
एशियाई बाजारों से भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ग्रोथ और महंगाई को लेकर कड़े रुख अपनाते हुए चेतावनी दी, जिसके बाद अमेरिकी बाजारों में नरमी देखने को मिला। नैस्डैक करीब 1% गिर गया, जबकि अन्य प्रमुख इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड के मुताबिक, जीएसटी में सुधार, सामान्य मानसून, ब्याज दरों और टैक्स में कटौती से खपत को बढ़ावा मिल सकता है। इससे ग्रोथ और वैल्यूएशन के बीच का अंतर कम होगा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है, जिससे विदेशी निवेशक धीरे-धीरे दोबारा बाजार में रुचि दिखा सकते हैं। इससे खपत आधारित शेयरों में उछाल संभव है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक के मुताबिक, मंगलवार को निफ्टी ने 20-डे EMA के पास सपोर्ट लिया और 10-डे EMA के आसपास बंद हुआ। जब तक इंडेक्स 24,900 के ऊपर बरकरार रहता है, तब तक ट्रेंड सकारात्मक रहेगा। हालांकि, 25,300-25,400 के जोन में भारी कॉल राइटिंग हुई है, जिससे शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी के लिए 25,100 का सपोर्ट अहम और 25,400 रेजिस्टेंस लेवल रहेगा।
एमसीएक्स पर सोने और चांदी कीमतों में लगातार तेजी बरकरार है। सोना लगातार तीसरे दिन नए उच्च शिखर पर पहुंच गया और 10 ग्राम सोने का भाव 1,14,000 रुपये के पार पहुंच गया। चांदी भी 1,35,000 रुपये के स्तर को पार कर चुकी है। रुपये में कमजोरी और वैश्विक मांग से कीमती धातुओं को समर्थन मिल रहा है।
मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को एक्सपायरी वाले दिन बाजार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 82,102 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 33 अंक टूटकर 25,170 पर आ गया। बैंक निफ्टी में 225 अंकों की मजबूती रही और यह 55,510 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: