Stock Market Today 26 Sept.: टूटने वाली है बाजार की रफ्तार? गिफ्ट निफ्टी ने बढ़ाई टेंशन, ट्रेडिंग से पहले जानिए क्या है हालात?

भारतीय बाजारों के लिए शुरुआती संकेत कमजोर हैं। विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में करीब 5000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है और वायदा बाजार में शॉर्ट पोजिशन बढ़ाई है। गिफ्ट निफ्टी में 70 अंकों की गिरावट नजर आई है। साथ ही एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रूख बना हुआ है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 09:01 AM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 09:04 AM IST

(Stock Market Today 26 Sept., Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में 70 अंक की गिरावट, कमजोर शुरुआत के संकेत
  • FIIs ने 5000 करोड़ रुपये की बिकवाली की, वायदा में शॉर्ट पोजिशन बढ़ी
  • एशियाई बाजारों में गिरावट, कोस्पी 1.86%, हैंगसेंग 0.83% टूटा

नई दिल्ली: Stock Market Today 26 Sept.: घरेलू शेयर बाजारों के लिए आज की शुरुआत दबाव के साथ हो सकती है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इसके साथ ही वायदा सौदों में शॉर्ट पोजिशन में इजाफा हुआ है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है, जो बाजार में कमजोरी के साथ खुलने का संकेत देता है।

एशियाई बाजारों में बिकवाली का माहौल

एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 225 0.28% फिसल गया, हालांकि टॉपिक्स 0.39% चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। साउथ कोरिया का कोस्पी 1.86% टूट गया। कोस्डैक, जो छोटे शेयरों का इंडेक्स है, वह भी 1.45% गिर गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.23% टूटा। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.83% लुढ़ककर 26,265 पर पहुंच गया। टोक्यो के सितंबर इंफ्लेशन डेटा में कोर महंगाई दर 2.5% रही, जो अनुमान से कमजोर है। इसे जापान की आर्थिक दिशा का प्रमुख संकेतक माना जाता है।

अमेरिकी बाजारों में मुनाफा वसूली

अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली है। इससे ग्लोबल सेंटीमेंट पर भी प्रभाव पड़ा है।

ट्रंप का बड़ा फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा। हालांकि, अमेरिका में निर्माण करने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट दी जाएगी। इसके अलावा हेवी ड्यूटी ट्रकों पर भी 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। इस फैसले का असर फार्मा कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Accenture के नतीजे अनुमान से बेहतर

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Accenture ने चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। AI की मजबूत डिमांड के कारण राजस्व में 7% की वृद्धि हुई। न्यू बुकिंग 6% बढ़कर 21 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन करीब 2.75% फिसल गया। Accenture के सकारात्मक नतीजों के बाद भी इंफोसिस और विप्रो के ADRs में 3% तक की गिरावट देखने को मिली है।

RITES को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में उछाल संभव

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी RITES को 149 करोड़ रुपये यानी 18 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर दक्षिण अफ्रीका की Talce Logistics से मिला है, जिसमें ALCO डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की आपूर्ति और कमीशनिंग शामिल है। यह प्रोजेक्ट 6 से 8 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है और इसमें अग्रिम भुगतान भी मिल चुका है। इस डील के बाद RITES के शेयरों में तेजी की संभावना जताई जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

क्या आज भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है?

हाँ, गिफ्ट निफ्टी में 70 अंकों की गिरावट और FIIs की भारी बिकवाली के चलते बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत की संभावना है।

FIIs ने कितनी बिकवाली की है?

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

ट्रंप के टैरिफ फैसले का फार्मा कंपनियों पर क्या असर पड़ेगा?

ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ से फार्मा कंपनियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, खासकर जो अमेरिका में निर्माण नहीं करतीं।

Accenture के नतीजे कैसे रहे?

Accenture ने Q4 में 7% रेवेन्यू ग्रोथ और 6% बुकिंग ग्रोथ दर्ज की है, लेकिन मार्जिन में लगभग 2.75% की गिरावट आई है।