Stock Market Today 27 October: गिफ्ट निफ्टी ने दिया बड़ा संकेत, क्या आज धमाकेदार शुरुआत करेगा शेयर बाजार?

गिफ्ट निफ्टी 25,936 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से करीब 121 अंक ऊपर है। जो यह संकेत देता है कि भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रूख के साथ गैप-अप ओपनिंग कर सकता है और शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है।

Stock Market Today 27 October: गिफ्ट निफ्टी ने दिया बड़ा संकेत, क्या आज धमाकेदार शुरुआत करेगा शेयर बाजार?

(Stock Market Today 27 October, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: October 27, 2025 / 08:50 am IST
Published Date: October 27, 2025 8:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी 25,936 पर - निफ्टी फ्यूचर्स से 121 अंक ऊपर, संकेत गैप-अप ओपनिंग के।
  • निक्केई 225 पहली बार 50,000 अंक के पार, एशियाई बाजारों में जोश।
  • डॉव जोन्स, S&P 500 और नैस्डैक - तीनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद।

नई दिल्ली: Stock Market Today 27 October: आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 की तेजी के साथ शुरुआत करने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों में आई तेजी और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति के चलते निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे लगातार छह दिन की तेजी थम गई। सेंसेक्स 344.52 अंक गिरकर 84,211.88 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 96.25 अंक टूटकर 25,795.15 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों में उत्साह

सोमवार को एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत देखने को मिली। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति से निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। जापान का निक्केई 225 2.02% चढ़कर पहली बार 50,000 अंक के पार पहुंच गया। टॉपिक्स में 1.61% की तेजी दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.83% और कोस्डैक 0.72% ऊपर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर भी मजबूत ओपनिंग का संकेत दे रहा था।

गिफ्ट निफ्टी का हाल

गिफ्ट निफ्टी 25,936 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से करीब 121 अंकों का प्रीमियम दिखा रहा है। जो यह संकेत देता है कि भारतीय शेयर बाजार में आज गैप-अप ओपनिंग देखने को मिल सकती है।

 ⁠

नई ऊंचाई पर वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी बनी रही। शुक्रवार को सभी प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए। डॉव जोन्स 472.51 अंक या 1.01% चढ़कर 47,207.12 पर पहुंचा। S&P 500 0.79% उछलकर 6,791.69 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 1.15% तेजी के साथ 23,204.87 पर रहा।

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति

अमेरिका और चीन के शीर्ष वार्ताकारों ने बताया कि वे व्यापार समझौते की रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं। आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने कहा कि दोनों पक्ष समझौते के अंतिम विवरण पर काम कर रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग इसे औपचारिक रूप से अंतिम रूप दे सकें।

डॉलर का हाल

डॉलर इंडेक्स 98.94 पर स्थिर रहा। अमेरिकी डॉलर जापानी येन के मुकाबले 0.2% मजबूती के साथ 153.12 पर पहुंच गया। यह 10 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। यूरो 1.1628 डॉलर पर स्थिर, जबकि पाउंड स्टर्लिंग 0.05% बढ़कर 1.3316 डॉलर पर रहा।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

अमेरिका-चीन समझौते की दिशा में बढ़ते कदमों से क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखा गया। ब्रेंट क्रूड 0.41% चढ़कर 66.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। यूएस WTI क्रूड 0.21% बढ़कर 61.63 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस हफ्ते पर रहेगी निवेशकों की नजर

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करने वाले कई बड़े कारक रहेंगे। जिनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, अमेरिका-चीन और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में प्रगति, दूसरी तिमाही के नतीजे, सोने-चांदी की कीमतों का रुख, एफआईआई निवेश के रुझान और प्रमुख घरेलू व वैश्विक आर्थिक आंकड़े शामिल हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।