Stock Market Today 7 October: शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के संकेत, लेकिन RIL, Vi समेत ये स्टॉक्स दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न

आज गिफ्ट निफ्टी फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा है, किंतु नतीजों के सीजन से पहले भारतीय बाजार में तेजी संभव है। बैंक ऑफ इंडिया का वैश्विक कारोबार बढ़ा है। वहीं, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और ऑयल इंडिया ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। अगस्त में रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 08:54 AM IST

(Stock Market Today 7 October, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट, 25,162.50 पर सपाट शुरुआत के संकेत
  • Dilip Buildcon को मिला 100MW सोलर प्रोजेक्ट का ठेका
  • eliance Jio ने जोड़े 19.49 लाख नए ग्राहक, बना टेलीकॉम लीडर

नई दिल्ली: Stock Market Today 7 October: आज मंगलवार, 7 अक्टूबर को सुबह गिफ्ट निफ्टी में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली है। करीब 7:15 बजे यह 3.50 अंक टूटकर 25,162.50 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, टेक्निकल चार्ट्स से यह संकेत मिल रहा है कि 7 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है। इसकी वजह दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बाजार में सकारात्मक माहौल है।

वैश्विक संकेत और सेक्टोरल मजबूती से बाजार को समर्थन

आज मजबूत वैश्विक संकेत, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी तथा नीतिगत सुधारों को लेकर उम्मीदें शुरुआती कारोबार में इंडेक्स को सपोर्ट दे सकती है। जैसे-जैसे कंपनियां अपने Q2 के नतीजे जारी करेंगी, शेयर-स्पेसिफिक एक्टिविटीज के हावी होने का अनुमान है।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी खास नजर

Dilip Buildcon

कंपनी को DBL-APMPL जॉइंट वेंचर के तहत 100 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश जल निगम से टेंडर मिला है। यह परियोजना कैप्टिव मोड में 25 वर्षों तक बिजली आपूर्ति करेगी।

Zydus Lifesciences

कंपनी को हेल्थ कनाडा से लियोथाइरोनिन टैबलेट्स (5 और 25 mcg) के लिए अनुपालन नोटिस (NOC) मिला है।

HCL Technologies

HCL अब MIT की मीडिया लैब से जुड़ चुकी है, जो विश्वप्रसिद्ध अनुसंधान और इनोवेशन प्लेटफॉर्म है।

Metropolis Healthcare

कंपनी की आय में 23% की बढ़ोतरी हुई है, जो कोर डायग्नोस्टिक्स और अन्य लैब अधिग्रहणों से हुई है।

Oil India & Mahanagar Gas

दोनों कंपनियों ने एलएनजी वैल्यू चेन और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में संभावनाओं को तलाशने के लिए समझौता किया है।

Brigade Enterprises

कंपनी ने पश्चिम चेन्नई में 6.6 एकड़ जमीन पर प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट वेंचर किया है, जिसकी अनुमानित लागत 1,000 करोड़ रुपये है।

Coal India

कंपनी ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के साथ मिलकर खनिजों की खोज और दोहन के लिए समझौता किया है।

बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर की बड़ी हलचल

Bank of India

बैंक का वैश्विक कारोबार 11.8% बढ़कर 15.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वैश्विक जमा में भी 10.08% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Aster DM Healthcare

कंपनी को क्वालिटी केयर इंडिया के साथ मर्जर के लिए BSE और NSE से NOC मिल चुका है।

टेलीकॉम सेक्टर

Reliance Jio

अगस्त 2025 में Jio ने 19.49 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो जुलाई के 4.82 लाख की तुलना में काफी ज्यादा है।

Bharti Airtel

एयरटेल ने भी 4.96 लाख ग्राहक जोड़े, जो पिछले महीने के मुकाबले थोड़ी बढ़त है।

Vodafone Idea

अगस्त में Vi ने 3.08 लाख ग्राहक गंवाए, जो जुलाई के 3.59 लाख नुकसान से थोड़ा बेहतर है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

क्या आज बाजार की शुरुआत कमजोर रहने वाली है?

हाँ, गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट से संकेत मिल रहा है कि बाजार सपाट या थोड़ी कमजोरी के साथ खुल सकता है।

आज किन सेक्टर्स से बाजार को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है?

आईटी, बैंकिंग और वैश्विक संकेतों के कारण इन सेक्टर्स से बाजार को मजबूती मिल सकती है।

Reliance Jio का प्रदर्शन कैसा रहा है?

अगस्त में Jio ने 19.49 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जो जुलाई के मुकाबले काफी ज्यादा है।

Bank of India की ताजा परफॉर्मेंस कैसी रही है?

बैंक का वैश्विक कारोबार 11.8% बढ़ा है और डिपॉजिट्स में भी 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।