(Stock Market Today 7 October, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 7 October: आज मंगलवार, 7 अक्टूबर को सुबह गिफ्ट निफ्टी में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली है। करीब 7:15 बजे यह 3.50 अंक टूटकर 25,162.50 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, टेक्निकल चार्ट्स से यह संकेत मिल रहा है कि 7 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है। इसकी वजह दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बाजार में सकारात्मक माहौल है।
आज मजबूत वैश्विक संकेत, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी तथा नीतिगत सुधारों को लेकर उम्मीदें शुरुआती कारोबार में इंडेक्स को सपोर्ट दे सकती है। जैसे-जैसे कंपनियां अपने Q2 के नतीजे जारी करेंगी, शेयर-स्पेसिफिक एक्टिविटीज के हावी होने का अनुमान है।
कंपनी को DBL-APMPL जॉइंट वेंचर के तहत 100 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश जल निगम से टेंडर मिला है। यह परियोजना कैप्टिव मोड में 25 वर्षों तक बिजली आपूर्ति करेगी।
कंपनी को हेल्थ कनाडा से लियोथाइरोनिन टैबलेट्स (5 और 25 mcg) के लिए अनुपालन नोटिस (NOC) मिला है।
HCL अब MIT की मीडिया लैब से जुड़ चुकी है, जो विश्वप्रसिद्ध अनुसंधान और इनोवेशन प्लेटफॉर्म है।
कंपनी की आय में 23% की बढ़ोतरी हुई है, जो कोर डायग्नोस्टिक्स और अन्य लैब अधिग्रहणों से हुई है।
दोनों कंपनियों ने एलएनजी वैल्यू चेन और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में संभावनाओं को तलाशने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने पश्चिम चेन्नई में 6.6 एकड़ जमीन पर प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट वेंचर किया है, जिसकी अनुमानित लागत 1,000 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के साथ मिलकर खनिजों की खोज और दोहन के लिए समझौता किया है।
बैंक का वैश्विक कारोबार 11.8% बढ़कर 15.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वैश्विक जमा में भी 10.08% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
कंपनी को क्वालिटी केयर इंडिया के साथ मर्जर के लिए BSE और NSE से NOC मिल चुका है।
अगस्त 2025 में Jio ने 19.49 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो जुलाई के 4.82 लाख की तुलना में काफी ज्यादा है।
एयरटेल ने भी 4.96 लाख ग्राहक जोड़े, जो पिछले महीने के मुकाबले थोड़ी बढ़त है।
अगस्त में Vi ने 3.08 लाख ग्राहक गंवाए, जो जुलाई के 3.59 लाख नुकसान से थोड़ा बेहतर है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।